बिहारशरीफ.गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. केवल बिजली कंपनी के बिहारशरीफ डिवीजन में इन दिनों बिजली की खपत करीब 250 करोड़ यूनिट तक पहुंच गयी है. इस डिवीजन में बिजली की यह खपत करीब 70 मेगावाट तक पहुंच गयी है. इसकी वजह से शहरी क्षेत्र के विधुत ट्रांसफार्मर हांफ रहे, कई जगहों पर ट्रांसफार्मर ओवर लोड में चल रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बिहारशरीफ ने बताया कि गर्मी में शहरी क्षेत्र बिजली खपत बढ़ने से शहर के कई विधुत ट्रांसफार्मर ओवरलोड में चल रहें हैं. इससे उन ट्रांसफार्मरों के जल जाने का खतरा पैदा हो गया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर में कई जगहों पर नये ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं तथा कई ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि सोहसराय मोड़ के पास, अस्पताल चौक के पास, नालंदा कोलोनी सहित चार स्थानों पर नये ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. इसके अलावा जहां – जहां ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता जा रहा है, वहां – वहां अधिक पावर के ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. शहर के नईसराय, धनेश्वर घाट, बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में 100 एमवी की जगह 200 एमवी के ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए बिजली की बढ़ी खपत को कंपनी बिजली खरीद कर पूरा कर रही है. अभी बिजली की खपत अभी और बढ़ने की संभावना है. बिजली के उपभोक्ताओं के बड़ी डिमांड को पूरा करने का हरसंभव प्रयास कंपनी द्वारा लगातार किया जा रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली का भुगतान करें. जिससे कंपनी को बिजली खरीदारी करने में विशेष परेशानी का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है