बिहारशरीफ. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के निर्देश के आलोक में सोमवार को बिहारशरीफ नगर निगम कार्यालय सभाकक्ष में सफाई कार्य में सन्निहत वाहन चालकों की एक बैठक की गयी. इस बैठक में नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा द्वारा वाहन चालकों को ससमय कूड़ा उठाव व इसका निष्पादन करने संबंधित कई जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्य रूप से चालक को निर्देश दिया गया कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन का रख-रखाव ( वाहन की धुलाई आदि) नियमित अंतराल पर करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्ग से कचरा का उठाव शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी वाहन चालक वाहन को शहर में निधार्रित मानक के अनुरूप गति के अनुसार संचालित करेंगे. सभी चालक का कचड़ा का उठाव कर निश्चित रूप से तिरपाल से ढंककर कचरा गाड़ी का संचालन सुनिश्चित करेंगे. किसी भी चालक के द्वारा वाहन का संचालन हेल्पर आदि से नहीं कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

