बिहारशरीफ. चेरो ओपी अंतर्गत शनिवार को पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान एक नाबालिग बालक को भी निरूद्ध किया गया है. ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी कांड संख्या 310/25, 311/25 एवं 312/25 के तहत की गई है. सभी आरोपियों की पहचान स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों से की गई है. कांड संख्या 311/25 में पांच आरोपी व एक किशोर निरूद्ध. इस कांड में चेरो गांव के निवासी अशोक यादव का पुत्र प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, राजबल्लभ यादव का पुत्र राहुल कुमार तथा बाढ़ थाना क्षेत्र के पवन कुमार के अलावा एक नाबालिग किशोर को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं कांड संख्या 312/25 चार आरोपी गिरफ्तार किये गए. इसी गांव के चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शंभू यादव (पिता: स्व. लखन यादव),नीरज कुमार, बुलबुल देवी (शंभू यादव की पत्नी), सर्किला देवी (नीरज कुमार की पत्नी) शामिल है. जबकि कांड संख्या 310/25 एक आरोपी विपीन कुमार (पिता: स्व. बढ़न यादव) को गिरफ्तार किया गया है. ओपी प्रभारी बिकेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को विधिवत पूछताछ एवं कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

