Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar ka mausam ) फिर एकबार बदलने के आसार हैं. अगले दो-चार दिनों में फिर से गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. इस साल अप्रैल महीने में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया था. हालाकि करीब 15 दिनों से मौसम का मिजाज नरम है और बारिश (bihar rain) व आंधी ने कई जगहों पर दस्तक दी है. लेकिन अब फिर एकबार मौसम बदलने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Alert: मौसम विभाग ने शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार समेत राज्य के 19 जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पटना में शुक्रवार को बादल छाये रहेंगे. गुरुवार को उत्तर बिहार के बेगूसराय, सीवान समेत कई जिलों में तेज आंधी व पानी से कुछ जगहों पर पेड़ गिर गये. तीन दिन बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवात या तूफान की स्थिति बन सकती है.
चक्रवात का दिख सकता है असर
दरअसल, सात मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. आठ मई तक इसके एक डीप डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके बाद यह बंगाल के मध्य भागों की ओर बढ़ेगी. जो एक चक्रवात में बदल सकती है. तब हवाओं की गति 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती हैं.
पछुआ हवा बहने के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अब तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पटना का तापमान अब 39 डिग्री के करीब जा सकता है. भागलपुर में वातावरण में नमी बनी हुई है. पछुआ हवा बहने के आसार हैं जिससे वातावरण के सूखा होने की संभावना है. तापमान अब रोज बढ़ सकता है.
पटना का तापमान
पटना में नौ मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा. भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक पांच मई को पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. छह और सात मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. आठ और नौ मई को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है.