36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather Forecast : अगले चार दिनों तक बिहार में रहेगी मौसमी उथल-पुथल, आंधी-पानी से मिलेगी हीट वेव से राहत

बिहार में अगले चार दिन मौसमी उथल-पुथल रहेगी़ इसकी वजह से 24 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकतर हिस्से में आंधी-पानी आने की आशंका है. मेघ गर्जन और ऊमस भी रहेगा. हालांकि, इसकी वजह से प्रदेश में लू अथवा हीट वेव की संभावनाएं फिलहाल टल गयी हैं.

पटना . बिहार में अगले चार दिन मौसमी उथल-पुथल रहेगी़ इसकी वजह से 24 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकतर हिस्से में आंधी-पानी आने की आशंका है. मेघ गर्जन और ऊमस भी रहेगा. हालांकि, इसकी वजह से प्रदेश में लू अथवा हीट वेव की संभावनाएं फिलहाल टल गयी हैं.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती सिस्टम बना है़, जिसकी वजह से निम्न दबाव की एक रेखा बिहार से असम तक गुजर रही है़ इसके चलते यह कठिन मौसमी दशा बन रही है़

इस मौसम का फायदा यह है कि फिलहाल हीट वेव से बिहार बचेगा़ लेकिन, जानकारों का कहना है कि ऊमस भरे मौसम में वायरल इन्फेक्शन ,सर्दी और जुखाम और तेज हो सकता है़ इससे लोगों को सावधानी बरतनी होगी़ फिलहाल पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है़

21 और 22 अप्रैल को बूंदाबांदी की आशंका को देखते हुए गेहूं,अरहर और मक्का की कटनी और सुखाने का काम सावधानीपूर्वक करना चाहिए. आम के पेड़ पर मिली बग यानी दहिया कीट का प्रकोप गहरा सकता है़

यह कीट चिपके गोल आकार के दही के रंग जैसे पाउडर के रूप में चिपका रहता है़ उसकी रोकथाम करना चाहिए. लीची के पेड़ में लगने वाला फल वेधक कीट, जो उसके गूदे को खराब कर देता है, उसके बचाव के लिए दवा का इस्तेमाल करें.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें