14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में बदलेगा मौसम का तेवर, मौसम विभाग ने आंधी-बारिश को लेकर किया अलर्ट, वज्रपात के भी आसार

Bihar Weather Forecast: आइएमडी की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने के आसार हैं. इस दौरान जान-माल के नुकसान होने के साथ-साथ निचले हिस्सों में जल जमाव, यातायात और बिजली सेवा बाधित होने की आशंका है.

Bihar Weather Forecast: बिहार में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तेजी से बन रही हैं. वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है. पूर्वी और पछुआ हवा के मिलने की वजह से आगामी चार दिनों तक वज्रपात और तेज आंधी आने के प्रबल आसार हैं. ऐसे में आइएमडी ने 24 जून तक के लिए पूरे प्रदेश को चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार की तरफ से जारी चेतावनी में कहा गया है कि इन कठिन मौसमी परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की जरूरत है. दूसरी तरफ, मंगलवार को उच्चतम तापमान में औसतन दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. बिहार में सीवियर हीटवेव की स्थिति खत्म हो गयी है.

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने के आसार

आइएमडी की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने के आसार हैं. इस दौरान जान-माल के नुकसान होने के साथ-साथ निचले हिस्सों में जल जमाव, यातायात और बिजली सेवा बाधित होने की आशंका है.

तापमान में औसतन दो से पांच डिग्री तक आई कमी

हवा इतनी तेज चल सकती है कि झुग्गी-झोंपड़ी और कच्चे मकान तक ढह सकते हैं. शहरों में लगे होर्डिंग और पेड़ गिर सकते हैं. राज्य के पूर्वी हिस्से के एक-दो जिलों में मॉनसून सक्रिय है. शेष बिहार में आंधी-पानी की वजह से तापमान में औसतन दो से पांच डिग्री तक कमी आयी है. कुछ जगहों को छोड़ दें तो प्रदेश के अधिकतर हिस्से में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.

सात जगहों पर चली लू 

बिहार में मंगलवार को केवल सात जगहों पटना, डेहरी, मोतिहारी, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद और नवादा में लू चली. प्रदेश का सबसे अधिक उच्चतम तापमान औरंगाबाद में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तरह बिहार सीवियर हीट वेव की स्थिति पूरी तरह खत्म हो गयी है. किशनगंज में सबसे कम उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: G-20 Summit Patna: पटना में आज जुटेंगे 28 देशों के 173 प्रतिनिधि, दो दिवसीय बैठक होगी आरंभ
मंगलवार को इन जगहों पर हुई बारिश

इधर, सोमवार से मंगलवार की सुबह तक गया, अररिया, जहानाबाद, लखीसराय, किशनगंज, बांका, नालंदा, भोजपुर आदि में 15 से 30 मिलीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गयी है. मंगलवार की देर शाम से भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी का दौर जारी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें