19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert : पूरे बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड, गया सबसे कोल्ड, एक की मौत

पिछले पांच दिनों से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को गया पूरे प्रदेश में सबसे कोल्ड रहा और औरंगाबाद में ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

गया. पिछले पांच दिनों से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को गया पूरे प्रदेश में सबसे कोल्ड रहा और औरंगाबाद में ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

गया का न्यूनतम तापमान छह डिग्री व अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह की आर्द्रता 97% और शाम की आर्द्रता 80% रही.

रविवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री, जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री व अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

कोसी-पूर्व बिहार में भी लोग परेशान

भागलपुर. कोसी व पूर्व बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुहासे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी.

कहीं दिन के 11-12 बजे सूर्य के दर्शन हुए, तो कहीं दिनभर कुहासा छाया रहा. लखीसराय जिले के किऊल के बिछवे रेल फाटक के पास कोहरे के कारण दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

उत्तर बिहार में आज से साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में मंगलवार से मौसम के साफ रहने और ठंड में कमी आने की संभावना है. तापमान में भी वृद्धि होगी.

इस वजह से पिछले चार दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दोपहर में धूप खिली रहेगी.

लेकिन, सुबह और शाम में ठंड पड़ेगी. अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि मंगलवार से मौसम साफ रहेगा. दोपहर में धूप खिलने से राहत मिल सकती है. लेकिन, सुबह और शाम में ठंड पड़ेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें