Bihar News: बिहार के नालंदा और सासाराम में हिसंक झड़प मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, इस मामले में 45 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है. साथ ही स्थिति सामान्य भी है. आपको बता दें कि इस मामले में अबतक नालंदा और रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को पुलिस ने चिन्हित किया. चिन्हित करने के बाद नालंदा से 27 और रोहतास से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
पुलिस ने इस पूरे मामले में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील आम लोगों से की है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है.
एसपी और डीएम ने भी किया कैंप
वहीं, हालात बिगड़ने के बाद अमित शाह के कार्यक्रम के रद्द होने की खबर भी सामने आई है. बता दें कि दो जिलों में हालात बिगड़ने के बाद धारा-144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया था. शहर में बिगड़ते माहौल को देख अनुमंडल प्रशासन ने धारा 144 लागू किया. एसपी और डीएम ने भी घटनास्थल पर कैंप किया. इंटरनेट सेवा को शुक्रवार शाम को ही बंद किया गया है. मालूम हो कि यहां से हवाई फायरिंग की सूचना भी सामने आई. देर शाम तक कुछ जगहों पर आगजनी की भी खबर सामने आई. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी अधिकारी की ओर से नहीं की गई. वहीं पुलिस पदाधिकारी शहर में लगातार गश्ती कर रहें है.
DM ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
बिहार के नालंदा में हुई झड़प के बाद DM शशांक शुभंकर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम घटना की पूरी जांच कर रहे हैं. सभी वीडियो देख रहे हैं जिससे हमें पता चलेगा कि क्या घटना हुई थी. डीएम ने यह भी कहा है कि जितने लोगों ने उपद्रव किया है, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि शहर में धारा 144 लागू है तो लोग अपने घरों में रहे और अफवाहों पर ध्यान ना दें.
Published By: Sakshi Shiva