17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: ये हैं बिहार के अति प्रचीन मंदिर, यहां देश के कोने-कोने से आते हैं पर्यटक

बिहार अपने समृद्ध इतिहास (Bihar Tourism) के लिए जाना जाता है. यहां महाबोधि से लेकर जानकी मंदिर तक अनेकों मंदिर हैं, जहां सालो भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

बिहार अपने समृद्ध इतिहास, कला, नृत्य और विरासत के लिए जाना जाता है. यहां भगवान सूर्य, भगवान बुद्ध और देवी अदिति की पूजा विभिन्न अनुष्ठानों और मान्यताओं के साथ की जाती है. राज्य के कई सारे मंदिर है, जिनका अपना समृद्ध इतिहास रहा है. इन मंदिरों में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. तो आइये इस लेख के जरिये जानते हैं कि बिहार में वे कौन-कौन से मंदिर हैं, जहां न केवल राज्य बल्कि देश-विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं.

आजादी से पूर्व बिहार को मगध कहा जाता था और यह सबसे बड़ा साम्राज्य हुआ करता था. यहां महाबोधि से लेकर जानकी मंदिर तक अनेक मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं. सबसे खास बात है कि बिहार में हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के तीर्थस्थल होने के साथ ही सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा भी है.

महाबोधी मंदिर में विदेशों से भी आते हैं पर्यटक

बोधगया का महाबोधि मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. जिसे देखने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं. यह मंदिर निरंजना नदी के तट पर स्थित है और यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है. अगर आप भी बिहार आ रहे हैं, तो महाबोधि मंदिर जरूर जाएं. महात्मा बुद्ध को बोधगया में इसी जगह पर आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस मंदिर का निर्माण करीब 5वीं या 6ठीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान हुई थी.

गया का विष्णु पद मंदिर

बिहार के गया में आप विष्णु मंदिर की भी सैर कर सकते है. यहां भगवान विष्णु का ऐतिहासिक मंदिर है. मान्यता है कि यह मंदिर भगवान विष्णु के पद चिह्नों पर बना है. यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है. श्रद्धालु यहां भगवान विष्णु के चरणों का साक्षात दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 100 फिट है. यहां बिहार भर से लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

पटना स्थित पटन देवी मंदिर

आप पटना में पटन देवी मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर को पटनेश्वरी मंदिर भी कहा जाता है. यह प्रसिद्ध मंदिर बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. इस मंदिर को 51 प्राचीन और पवित्र सिद्ध शक्ति पीठों से एक माना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र से काटी गई देवी सती की दाहिनी जांघ यहीं पर गिरी थी. यहां मां दुर्गा की पूजा होती है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं.

हनुमान जी को समर्पित पटना का महावीर मंदिर

पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मन्दिर भगवान हनुमान जी को समर्पित सबसे पवित्र हिंदू मन्दिरों में से एक है. यह देश के सर्वोत्तम और प्राचीन हनुमान मन्दिरों में से एक है. महावीर मंदीर उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध मन्दिर है. मन्दिर में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. संकट मोचन की प्रतिमा भक्तों के दिल में एक विशेष स्थान रखती है. रामनवमी के पावन अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त इस मन्दिर में दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. लाखों भक्तों की आस्था से जुड़ा यह मन्दिर अपने धार्मिक महत्व और मान्यताओं के लिए जाना जाता है. इस मन्दिर के बारे में यह मान्यता है कि, यहां आने वाले हर भक्त की मुराद जरूर पूरी होती है, कोई भी भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता है.

तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा

बिहार के पटना में आप सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा का भी दर्शन कर सकते हैं. यहां देश के कोने-कोने से सिख श्रद्धालु आते हैं. यहां सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्मस्थान है. यह गुरुद्वारा महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया था.

जानकी मंदिर सीतामढ़ी 

बिहार में आप सीतामढ़ी स्थित मां जानकी मंदिर की भी सैर कर सकते हैं. सीता मां के इस मंदिर को प्राचीन महत्ता और भव्यता के लिए जाना जाता है. यहां नवरात्रि और राम नवमी के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगता है. यहां बिहार के अलावे नेपाल व देश के कोने-कोने से भक्त आते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें