36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में इस दिन तक साफ रहेगा मौसम, जानें बारिश को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

पटना शहर और आसपास के क्षेत्राें का मौसम अगले चार दिन तक साफ रहेगा. इस दौरान तापमान भी गुरुवार की तरह ही बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27-28 को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से यहां हल्की बारिश हो सकती है. विदित हो कि पश्चिमी विक्षोभ के बिहार से होकर गुजरने […]

पटना शहर और आसपास के क्षेत्राें का मौसम अगले चार दिन तक साफ रहेगा. इस दौरान तापमान भी गुरुवार की तरह ही बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27-28 को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से यहां हल्की बारिश हो सकती है. विदित हो कि पश्चिमी विक्षोभ के बिहार से होकर गुजरने के कारण बीते बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह में पटना शहर में 3.3 मिमी बारिश हुई. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सड़कों व गलियों में जमा पानी, लोगों को हुई परेशानी

बुधवार की रात से गुरुवार की सुबह तक हुई 3.3 मिमी की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी. हालांकि, गुरुवार को धूप उगने से थोड़ी राहत मिली. परंतु, बारिश की पानी से कई इलाकों के सड़कों व गलियों में किचकिच बनी रही. इससे कई जगह सड़कों पर जाम की भी स्थिति बनी रही. अशोक राजपथ, हनुमान नगर मैला टंकी के पास, मलाही पकड़ी, कंकड़बाग अमृत पार्क, पीएमसीएच आदि इलाकों में सड़क में जगह-जगह पानी जमा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें