35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Teacher Exam: रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए चलाया परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, कई को किया नियंत्रित,देखें लिस्ट

सोनपुर मंडल में 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे खुलकर 23.00 बजे बेतिया पहुंचेगी. बेतिया से 23.30 बजे खुलकर 03.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 18.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल परिचालित की जायेगी.

बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए गंगासागर सहित कई ट्रेन को नियंत्रित करके संचालित किया जायेगा. सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी चलेगी. 26 अगस्त को यह स्पेशल 18.15 बजे सहरसा से खुलकर वाया शाहपुर पटोरी के रास्ते हाजीपुर तक परिचालित की जायेगी.

दूसरी ट्रेन दरभंगा से 8 बजे खुलकर 14 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वापसी में यह नरकटियागंज से 18 बजे खुलकर रात्रि 12 बजे दरभंगा पहुंचेगी. तीसरी ट्रेन दरभंगा से 18.15 बजे खुलकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते 27 अगस्त को 1 बजे सीवान पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस दरभंगा में 60 मिनट नियंत्रित करते हुए दरभंगा से 13.30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस मधुबनी में 30 मिनट नियंत्रित कर खोला जायेगा.

26 अगस्त को गाड़ी संख्या 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल समस्तीपुर से 18.20 बजे के बजाय 18.40 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 05549 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 18.15 बजे के बजाय 18.30 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 05222 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 18.10 बजे के बजाय 18.30 बजे खुलेगी. 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस नरकटियागंज और बेतिया के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

इसी तरह सोनपुर मंडल में 26 अगस्त को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे खुलकर 23.00 बजे बेतिया पहुंचेगी. बेतिया से 23.30 बजे खुलकर 03.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 18.30 बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल परिचालित की जायेगी. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट विलंब से खुलेगी. मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल 16.50 बजे के बजाय 19.00 बजे पाटलिपुत्र के लिए खुलेगी. वहीं पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.15 बजे पटना से बक्सर के लिए परिचालित की जायेगी.

पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में 18.25 बजे पटना से झाझा के लिए परिचालित की जायेगी. यह परीक्षा स्पेशल दानापुर से 19.00 बजे खुलकर पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी स्टेशनों पर रूकते हुए 03.00 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी. वापसी में दिनांक 26 एवं 27.08.2023 को पूर्णिया कोर्ट से 4.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 17.05 बजे के बजाय 18.20 बजे खुलेगी. 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण दानापुर से 16.00 बजे के बजाय 18.15 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें