Bihar Teacher: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज (1 मार्च ) 75वां जन्मदिन है. आज सीएम ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सक्षमता परीक्षा-2 में पास 59 हजार 28 स्पेशल टीचरों को नियुक्ति पत्र बांटे. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को कितना ज्यादा आगे बढ़ाया है. सब महिलाएं एक बार खड़े होकर हंसकर दिखाइए. हमने बड़े स्तर पर पुरुष और महिलाओं की बहाली की है. पहले महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं होता था.
‘हमने सबके लिए काम किया है’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा, “हमने हिंदू-मुस्लिम, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो या दलित सबके लिए काम किया है. अब हम उम्मीद करते हैं कि पढ़ाई ठीक से हो, बहुत अच्छी संख्या में सबकी पढ़ाई हो रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को खड़े होने के लिए कहा. लेकिन, जब शिक्षा मंत्री खड़े होने में संकोच करते दिखाई दिए तो मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा अरे खड़े होइए…”
बता दें, सक्षमता परीक्षा-2 पास करने वाले 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. राज्य सरकार की योजना के अनुसार, इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रदेश के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में की जाएगी. ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए मांगे गए आवेदन
वहीं बिहार बोर्ड की तरफ से तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. परीक्षा पास करने वालों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है. सूत्रों की मानें तो मई महीने में इसके लिए परीक्षा कराई जा सकती है.
ALSO READ: Bihar Teacher: बिहार के 8 हेडमास्टरों पर चला शिक्षा विभाग का डंडा! लगा 9.69 लाख का जुर्माना