Bihar Raid: मोहनिया SDM के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि सुबह आठ बजे के करीब पटना से 10 सदस्यीय विजिलेंस की टीम पहुंची. इसके बाद छापेमारी शुरू की गयी. टीम के द्वारा मोहनिया के अलावा पटना और बेतिया में भी एसडीएम के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद का एक फ्लैट पटना के जयप्रकाश नगर में है. टीम के द्वारा वहां भी छापेमारी की जा रही है.
स्पेशल जज ने जारी किया सर्च वारंट
बताया जा रहा है कि एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा केस दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लगभग 84 लाख 25 हजार से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. दर्ज मामले की जांच में एसडीएम पर लगे आरोप सही पाये गए हैं. इसके बाद, स्पेशल जज विजिलेंस पटना के द्वारा एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया है. इसके बाद, विजिलेंस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
31 मई को दर्ज हुई एफआईआर
एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही, उनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है. इसे लेकर 31 मई को भी एक एफआईआर पटना में दर्ज किया गया है. अधिकारी ने निवास और ठिकाने से क्या-क्या मिला है. इसके बारे में जानकारी विजिलेंस के द्वारा आज शाम तक दिये जाने की संभावना है.