Bihar News: बिहार के युवा की प्रतिभा नासा तक पहुंच चुकी है. दरअसल, नासा के एक मिशन के लिए मुजफ्फरपुर के एक छात्र का चयन हुआ है. नासा के वर्कशॉप के लिए के लिए जिले के एक स्कूल के 12वीं पास छात्र दिव्य प्रकाश को चुना गया है. मिशन मून के लिए छात्र नासा को बताएंगे कि इस मिशन के लिए योजनाओं को सफल कैसे बनाया जाएं.
छात्र वैज्ञानिकों से अपने विचार को करेंगे साझा
छात्र दिव्य प्रकाश ने जानकारी दी है कि नासा की ओर से आने वाले 21 जून को मिशन मून दो के कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें युवाओं से आगामी मिशन के लिए विचार लिये जाएंगे. वह छात्र भी इसमें अपने विचार साझा करेंगे. दिव्य प्रकाश बताते है कि सातवीं कक्षा से ही उनकी रूची रोबोटिक्स और एस्ट्रो फिजिक्स की ओर थी. इसलिए वह उसी समय से इन चीजों को पढ़ते थे. उन्होंने डिफेन्स के लिए अभिमन्यु रोवर पर काम भी किया था. इसके अंतर्गत ऐसा मॉडल तैयार किया गया था कि आईटी के जरिए दुश्मनी पर खुद बमबारी होने लगे.
सफलता से अन्य छात्रों को मिली प्रेरणा
छात्र के मार्गदर्शक सुनील राय बताते है कि दिव्य प्रकाश की ऐसी सफलता के बाद अन्य छात्रों को काफी प्रेरणा मिलती है. यह एक प्रतिभावान छात्र है. विज्ञान इनका पसंदीदा विषय रहा है. छात्र के चयन होने के बाद स्कूल का भी मान बढ़ा है. बता दें कि छात्र के नासा में चयन के बाद सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले का नहीं बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ा है. फिलहाल, छात्र की इस सफलता से पूरे जिले के लोग खुश है. छात्र के शिक्षक काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं, दूसरे छात्रों को भी दिव्य प्रकाश से बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है.
Published By: Sakshi Shiva