32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

व्याकुल मत होइए…ऐसे सदन नहीं चलेगा, मंत्री सम्राट चौधरी ने दी नसीहत तो भड़के विधानसभा अध्यक्ष, देखें-VIDEO

बिहार विधानमंडल बजट सत्र (Bihar Vidhan Sabha Budget Session) के दौरान कई मौकों पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker) सत्ता पक्ष के निशाने पर रहे हैं लेकिन बुधवार को तो गजब हो गया. बिहार सरकार में पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विधानसभा अध्यक्ष में भिड़ गये. थोड़ी कहासुनी में विधानसभा अध्यक्ष को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सदन ही स्थगित कर दी.

बिहार विधानमंडल बजट सत्र (Bihar Vidhan Sabha Budget Session) के दौरान कई मौकों पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker) सत्ता पक्ष के निशाने पर रहे हैं लेकिन बुधवार को तो गजब हो गया. बिहार सरकार में पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विधानसभा अध्यक्ष में भिड़ गये. थोड़ी कहासुनी में विधानसभा अध्यक्ष को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सदन ही स्थगित कर दी.

करीब एक मिनट के इस वाकये के बाद पूरा सदन सन्न रह गया. दरअसल, एक सवाल का जवाब मंत्री सम्राट चौधरी देने के लिए कड़ा हुए तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि आपके विभाग का ऑनलाइन जवाब नहीं आ रहा है. तब सम्राट चौधरी ने कहा कि 16 में से 14 जवाब ऑनलाइन आया हुआ है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 9 बजे हमारा कार्यालय जवाब निकाल लेता है उस समय 16 में से मात्र 11 जवाब आपका आया है. इसलिए आप अपने विभाग में देख लीजिएगा.

बस इसी बात पर दोनों ओर से जीच शुरू हो गई. इस दौरान सम्राट चौधरी भी तने रहे और कहा कि ज्यादा व्याकुल मत होइए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप अपना शब्द वापस लीजिए मगर सम्राट चौधरी ने बोलना जारी रखा. तभी अचानक से विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी से खड़े हुए और सदन 12 बजे तक स्थगित कर दी. इस दौरान उनके चेहरे का हाव-भाव ये बताने के लिए काफ ता कि वो कितने गुस्से में थे.

Tejashwi Yadav: तेजस्वी बोले- मर्माहत हूँ

इस घटना पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- मर्माहत हूँ. बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे हैं. सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए.ऐसे सदन नहीं चलेगा. कैसे कैसे लोग मंत्री बन गए है जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं?


Also Read: Tejashwi Yadav News: मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को दिया अल्टीमेटम, बिहार का सियासी पारा हाई

Posted By: Utpal Kant

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें