Bihar News: बिहार के गया जिले में तेज रफ्तार हाइवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. गया-पटना मुख्य मार्ग के जाम होने की वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि रामपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया.
सड़क जाम से कई लोग हुए परेशान
मृतक की पहचान बेलागंज निवासी कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 40 साल की थी. वहीं, मृतक का पैतृक गांव वाजितपुर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हाईवा वाहन गया के बेलागंज से पटना की तरह जा रहा था. इसी बीच हादसा हो गया. इस सड़क हादसे के बाद एनएच- 83 गया- पटना मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई.
युवक की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लोग लगातार मुआवजे की मांग कर रहे है. साथ ही हाइवा चालक को भी लोगों ने पकड़ लिया है. परिजन और ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेलागंज के थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि आक्रोशित लोगों के समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.
Published By: Sakshi Shiva