13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लड़के को फायरिंग करना सिखा रहे थे पूर्व विधायक सह JDU नेता, वीडियो वायरल होने के बाद बुरे फंसे

Bihar News: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने भोजपुर जिले के संदेश के पूर्व विधायक सह जदयू नेता (EX MLA Vijendra yadav) विजेंद्र यादव पर गड़हनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में विधायक पर लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

Bihar News: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने भोजपुर जिले के संदेश के पूर्व विधायक सह जदयू नेता (EX MLA Vijendra yadav) विजेंद्र यादव पर गड़हनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में विधायक पर लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने उनके शस्त्र को जब्त कर लिया है.

बताया जा रहा है कि विधायक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो फुटेज वायरल किया गया है, जिसमें विधायक पीछे खड़े हैं और एक लड़का फायरिंग कर रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद एसपी हरकिशोर राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद गड़हनी थाना पुलिस द्वारा उनके लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है.

जबकि विधायक विजेंद्र यादव का कहना है कि उनके पास तीन लाइसेंसी हथियार हैं. सरकार के आदेशानुसार दो से ज्यादा हथियार को जमा करना है. विधायक ने दो दिसंबर, 2020 को जिलाधिकारी भोजपुर को एक पत्र लिखकर हथियार जमा करने का आवेदन दिया.

एक जनवरी को जिलाधिकारी का आदेश निर्गत हुआ और पांच जनवरी को आरा स्थित शस्त्र दुकान में उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार को जमा करा दिया. इधर सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. विधायक का कहना है कि जब शस्त्र को दुकान में जमा कर दिया गया है.

विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दुकान से हथियार को जब्त किया है. बहरहाल यह जांच का विषय है.आरा एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गयी है.

पूर्व विधायक विजेंद्र यादव के कहने पर उनके लाइसेंसी बंदूक से एक लड़के द्वारा घनी आबादीवाले एरिया में गोली चलायी जा रही है. इसलिए लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बंदूक जब्त किया गया है और आगे नियमानुकूल कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Bihar News: लिपि सिंह और सुशांत मामले में सुर्खियों में रहे विनय तिवारी सहित पांच IPS अफसरों को सरकार ने दिया तोहफा

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें