Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 92 नये कोरोना के मरीज मिले है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 825 हो चुकी है. राजधानी पटना में सबसे अधिक तीन सौ 78 संक्रमित पाए गए है. बता दें कि लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या 100 के नीचे दर्ज की गई है. पटना में बोरिंग रोड, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र कॉलोनी, लोहियानगर, पुनाइचक, आरा गार्डेन, नागेश्वर कॉलनी, जगनपुरा, बुद्ध मार्ग, आनंदपुरी में कोरोना के मरीज है.
बिहार में दूसरे नंबर पर गया में मरीज
बिहार में राजधानी पटना के बाद दूसरे नंबर पर गया जिला है. यहां पिछले 24 घंटे में 14 नए मरीज मिले है. जबकि, एक्टिव मरीजों की संख्या 86 पहुंच चुकी है. इसके बाद यहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. खगड़िया में 61, भागलपुर में 53 और पूर्णिया जिले में 53 एक्टिव मरीज है. बिहार में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या पटना में है. वहीं, पूर्णिया मरीजों की संख्या में पांचवें नंबर पर है. जबकि, भागलपुर चौथे नंबर पर है.
कोरोना के आकड़े टेस्ट पर निर्भर
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के केस यहां हो रहे टेस्ट पर निर्भर है. यहां पहले 50 से 55 हजार लोगों का टेस्ट किया जाता था. लेकिन, अब मंगलवार को 31 हजार लोगों की कोरोना की जांच हुई है. पहले नए केस 150 से भी ज्यादा सामने आ रहे थे. वहीं, इस बार 100 से कम केस सामने आए है. बता दें कि सोमवार को कुल 23 हजार लोगों का कोरोना जांच हुआ था. फिलहाल, राज्य में 28 मरीज अस्पताल में भर्ती है.
Published By: Sakshi Shiva