17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 20 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक

सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर एक बार चूक होने की खबर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार बिहार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. पुलिस ने आनन-फानन में जदयू नेता को धर दबोचा. फिलहाल जदयू नेता को पुलिस हिरासत में लिया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में पिता ने अपनी ही बेटी को मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एक पिता ने घर में अपनी ही बेटी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी है. खून से लथपथ हालत में लड़की को बिहटा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां पर वह जिंदगी मौत मौत से जूझ रही है. यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के रेगानिया बाग की बतायी जा रही है. घायल लड़की का नाम मधु कुमारी है. वह 10वीं क्लास की छात्रा है. पिता ने अपनी बेटी को किस कारण से गोली मारा है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस दौरान अपराधियों ने कोर्ट के कर्मी संजय ठाकुर को निशाना बनाया. संजय ठाकुर को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है. इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. घायल संजय ठाकुर की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला पत्रकार नगर थाने में आया है. एक पिता ने अपनी सगी बेटी से आठ साल तक दुष्कर्म किया और पता चलने पर मां और बेटी दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी. अब इस मामले में पत्रकार नगर थाना की पुलिस आरोपित पिता को राजगीर थाना क्षेत्र के कमल बीघा गांव से गिरफ्तार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

युवक को खंभे में बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा

बिहार की राजधानी पटना से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहटा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी है. ग्रामीणों ने युवक पर चोरी का आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के मीठापुर-लई गांव के समीप की बतायी जा रही है. वीडियो में युवक को बिजली के खंभे में बांधकर सभी लोग अपने बेल्ट और तार से पीटते हुए नजर आ रहे है. हालांकि इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गया में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत

गया जिले के मोहनपुर स्थित मानिचक गांव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है. रोशन यादव नामक अधेड़ बाइक से अपने पुत्र के साथ धान का बिचड़ा खेत में रोपानी के लिए ले जा रहे थे. घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया गया. वहीं, फतेहपुर प्रखंड में वज्रपात से 47 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी और 10 वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. जख्मी बच्ची का इलाज गननी पिपरा में कराया गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबाद में अवैध जमाबंदी करने के आरोप में सीओ सस्पेंड

औरंगाबाद जिले से दाउदनगर अंचल से एक बड़ी खबर आ रही है .राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा दाउदनगर के वर्तमान सीओ विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. सीओ के खिलाफ जमीन मामले में गड़बड़ी करने से जुड़े कई गंभीर आरोप लगे हैं. निलंबन का आरोप 17 अगस्त को जारी कर दिया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव की बेटी पर अर्जित चौबे का पलटवार

Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब भाजपा और राजद दोनों एकदुसरे पर अधिक हमलावर हैं. हाल में ही तेज प्रताप यादव के एक सरकारी बैठक में उनके बहनोई यानि लालू यादव के दामाद के शामिल होने के बाद तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. भाजपा ने इसे हथियार बनाया और लालू परिवार के शासन तरीके पर हमला किया. वहीं अब राजद व लालू यादव की बेटी ने भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के उन तस्वीरों से हमला बोला है जिसमें मंत्री के साथ उनके पुत्र भी दिख रहे हैं. इस आरोप पर अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे ने पलटवार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें