Bihar News: बिहार के भागलपुर में अगुवानी घाट-सुल्तानगंज गंगा पुल ताश की पत्ते की तरह ढह गया. निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में समा गया. इसके बाद इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पथ निर्माण विभाग की ओर से कार्रवाई भी की गई. विभाग ने कार्यपालक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया. राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि कार्रवाई हुई है. साथ ही आगे भी कार्रवाई होगी. मामले की जांच भी की जा रही है. इसी बीच लोक गायक छैला बिहारी का इस मुद्दे पर गाना वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर गाना वायरल
गायक छैला बिहारी ने अगुवानी पुल के गिरने पर गाना बनाया है. यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल है 'अगुवानी पुल फेरो गिरल भरभराय', इसका मतलब यह है कि पुल फिर से भरभरा गया. इस गाने की खास बात यह है कि गायक ने गाने को उस घाट पर जाकर गाया है, जहां पुल धाराशाही हो गया था. गायक इस गाने को गाने के लिए अपनी टीम के साथ अगुवानी घाट पर पहुंचे थे. लोगों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है.
घाट पर गायक के पहुंचते ही लोगों की जुटी भीड़
अगुवानी घाट पर गायक के पहुंचते ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. गायक ने गाजे-बाजे के साथ महफिल सजाई. मालूम हो कि गायक सामाजिक मुद्दों पर हमेशा ही सक्रिय रहते है. इसी बीच उन्होंने अगपवानी पुल हादसे पर गाना बनाया है. उनका गाना लोगों को पसंद भी आ रहा है. गायक ने गाने में भष्ट्राचार की बात की है. हालांकि, हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
Published By: Sakshi Shiva