38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में तेज रफ्तार वाहन ने दूसरे ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत के बाद मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानी कुआं के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक ट्रक चालक की पहचान यूपी के कानपुर जिले के भोगनीपुर निवासी 50 वर्षीय शफीक अहमद के रूप में की गई है. फिलहाल, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

मृतक के पड़ोसी ने दी घटना की जानकारी

मृतक के पड़ोसी भोगनीपुर निवासी राजा ने बताया कि शफीक और वह दोनो धनबाद कोयलरी से कोयला लेकर कानपुर के लिए चले थे. वह जैसे ही मदनपुर के रानी कुआं के समीप पहुंचे तभी आगे की एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी. उन्होंने जानकारी दी है कि शफीक की गाड़ी में कोयला लदे होने के कारण तुरंत ब्रेक नहीं लग पाया. इस कारण ट्रक जाकर अगले ट्रक से जा टकराया. राजा ने बताया कि ट्रक में शफीक का बेटा मो० शफी पीछे सोया हुआ था. लेकिन, वह बाल बाल बच गया.

Also Read: विपक्षी दलों की अगली बैठक में और अधिक नेता हो सकते है शामिल, जानें भाजपा के खिलाफ क्या बन रही रणनीति..
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार

राजा ने बताया कि हादसे के बाद आगे वाली ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, शफीक को सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने शफीक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Also Read: पटना में पार्षद के भाई को गोली मारकर भागे बदमाश, पूर्णिया में लूट का विरोध करने पर इंजीनियर को मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें