Bihar MLC Chunav 2023: बिहार विधान परिषद (Bihar vidhan parishad ) की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को महागठबंधन उम्मीदवारों की घोषणा होगी. इसे लेकर जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में दोपहर बाद महागठबंधन नेताओं का साझा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इस चुनाव के लिए 13 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है. 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि है.
8 मई 2023 को पूरा हो जायेगा कार्यकाल
गौरतलब है कि चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा हो जायेगा. इसमें सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह के नाम शामिल हैं, जबकि एक सीट पर उपचुनाव होना है. विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय के निधन के बाद से सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली पड़ी है.
तेजस्वी पहुंचे दिल्ली
उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. वे वहां अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. यह देखते हुए कि विधान पार्षद की पांच सीटों को लेकर निर्वाचन होना है. इसमें उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.
पार्टी से परे महागठबंधन उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं
सियासी जानकारों के मुताबिक एमएलसी के इन चुनाव में पार्टी से परे महागठबंधन उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं. लिहाजा इसमें महागठबंधन के घटक दलों के आला कमानों को निर्णय लेना है. चूंकि राजद सबसे बड़ी पार्टी है. लिहाजा राजद सुप्रीमो का निर्णय अहम होगा. प्रत्याशियों के नाम पर मुहर एक-दो दिन में लगनी है.
लालू यादव लेंगे अहम फैसला
सियासी जानकारों के मुताबिक राजद की तरफ से अंतत: निर्णय राजद सुप्रीमो को ही लेना है. लिहाजा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच अहम संवाद होगा. फिलहाल राजद सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन प्रत्याशी कौन होंगे? इस संदर्भ में अभी औपचारिक निर्णय नहीं हुआ है.
Published By: Thakur Shaktilochan