Bihar Ka Mausam: पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. नालंदा में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.
पटना समेत 12 जिलों का पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया है. IMD ने 31 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे तक ठंड का असर और तेज रहने की संभावना है.
नालंदा सबसे ठंडा, कई जिलों में रिकॉर्ड गिरावट
शनिवार की रात बिहार के कई जिलों के लिए इस सीजन की सबसे सर्द रात साबित हुई. नालंदा 3.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला रहा, जबकि शेखपुरा में तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. पटना में न्यूनतम तापमान 4.1, नवादा और बक्सर में 4.2, अरवल में 4.4, रोहतास और मुंगेर में 4.6, भोजपुर और जहानाबाद में 4.7 तथा लखीसराय में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इन आंकड़ों ने ठंड की गंभीरता को और साफ कर दिया है.
48 घंटे तक शीतलहर, 31 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 31 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट हो सकती है. सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता भी कम रहेगी, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा बनी ठंड की वजह
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं उत्तर-पश्चिम से लगातार सर्द हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं. यही कारण है कि रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है और दिन में भी धूप के बावजूद ठंड बनी हुई है. घना कोहरा सूर्य की किरणों को जमीन तक पहुंचने से रोक रहा है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही.
पटना में धूप निकलेगी, पर राहत नहीं मिलेगी
राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन में हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन उससे खास राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले 48 घंटे तक पटना में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. सुबह और देर रात घना कोहरा रहने से आम जनजीवन प्रभावित रहेगा.
15 जनवरी के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की सबसे बड़ी चिंता 15 जनवरी के बाद को लेकर है. पूर्वानुमान जताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. अगर बारिश होती है, तो हवाओं में कनकनी और बढ़ सकती है, हालांकि उसके बाद ही तापमान में धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है. फिलहाल अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जो दिन के समय थोड़ी राहत दे सकती है, लेकिन रात का पारा अभी और गिर सकता है.

