13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: 11 IAS अधिकारियों को राज्य सरकार से मिला होली को तोहफा, संयुक्त सचिव स्तर पर मिला प्रोमोशन, देखें लिस्ट

‍Bihar: राज्य सरकार ने बिहार के 11 IAS अधिकारियों को होली का बड़ा तोहफा मिला है. राज्य सरकार के द्वारा उन्होंने प्रोमोशन दिया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा 2019 बैच के 11 आइएएस अधिकारियों को वरीय कालमान प्रोन्नति दी गयी है.

‍Bihar: राज्य सरकार ने बिहार के 11 IAS अधिकारियों को होली का बड़ा तोहफा मिला है. राज्य सरकार के द्वारा उन्होंने प्रोमोशन दिया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा 2019 बैच के 11 आइएएस अधिकारियों को वरीय कालमान प्रोन्नति दी गयी है. प्रोन्नति के बाद सभी अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर के वेतनमान 67700 से 208700 रुपये स्तर काम करेंगे. इस संबंध में सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है. प्रोन्नति का लाभ जनवरी 2023 से दिये जायेंगे. जिन आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है उसमें डीडीसी मोतिहारी -समीर सौरभ, डीडीसी भागलपुर- कुमार अनुराग, एसडीएम महनार- सुमित कुमार, डीडीसी कटिहार- सौरभ सुमन यादव, एसडीएम बांका -प्रीति, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर-नवीन कुमार, एसडीएम मुंगेर-यतेंद्र कुमार पाल, डीडीसी भोजपुर-विक्रम विरकर, पदस्थापन की प्रतिक्षा में प्रियंका रानी, डीडीसी नवादा-दीपक कुमार मिश्रा और एसडीएम दरभंगा-स्पर्श गुप्ता हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार के द्वारा प्रशासनिक विभाग और पुलिस विभाग में बड़ी स्तर पर ट्रास्फर पोस्टिंग की गयी थी. इसमें योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूणीश चावला को नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. साथ ही, उन्हें पटना मेट्रो के एमडी का भी प्रभार दिया गया है. नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव और पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया.

Also Read: बिहार में फिर बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग, अनुसूइया बनीं होमगार्ड में DIG, जयंत कांत भेजे गये बेतिया रेंज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel