24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार सरकार 10वीं और 12वीं पास छात्रों को देगी 4 लाख रूपए तक का क्रडिट कार्ड, बस करना होगा ये काम

बिहार बोर्ड के दसवीं और 12 वीं के रिजल्ट की जल्द घोषणा होने वाली है. वहीं बिहार सरकार 12वीं की परीक्षा पास होने पर छात्रों को आगे पढ़ने के लिए चार लाख की राशि शिक्षा ऋण के रुप में उपल्ब्ध कराती है. दूसरी ओर पॉलिटेक्निक के लिए 10वीं पास के छात्र भी योजना का लाभ ले सकते है.

बिहार बोर्ड के दसवीं और 12वीं के रिजल्ट की जल्द घोषणा होने वाली है. वहीं बिहार सरकार 12वीं की परीक्षा पास होने पर छात्रों को आगे पढ़ने के लिए चार लाख की राशि शिक्षा ऋण के रुप में उपल्ब्ध कराती है. दूसरी ओर पॉलिटेक्निक के लिए 10वीं पास के छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकते है. आपको बता दें कि यह राशि विकसित बिहार के सात निश्चय बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मुहैया कराई जाती है. दरअसल, इस योजना के तहत सिर्फ राशि का ही प्रावधान नहीं है, बल्कि छात्रों को रहने जीवन-यापन के लिए निर्धारित राशि के अलावा पाठ्य पुस्तक के लिए मदद का प्रावधान है. मालूम हो कि पढ़ने-लिखने की साम्रगी को खरीदने के लिए हर साल दस हजार के लाभ का प्रावधान किया गया है.

Also Read: Bihar Board 10th Result 2023 Live: मैट्रिक रिजल्ट से पहले वायरल हुई ये टॉपर, जिसने 300 बार लिखा था ये नाम

योजना से छात्रों को मिलेगी मदद

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत तकनीकी पढ़ाई के लिए 35 हजार रूपए तक का लैपटॉप खरीदने के लिए प्रावधान है. इस योजना से छात्रों को काफी मदद मिलने वाली है. मालूम हो कि तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अलावा B.A., B.SC., B.Com, MA, M.Sc., M.Com के लिए भी इस योजना के जरिए लाभ प्राप्त किया जा सकता है. योजना की राशि वापसी की प्रक्रिया काफी सरल है. पढ़ाई के बाद आय नहीं होने पर राशि की वापसी स्थगीत रहेगी. वहीं समय से पहले अगर राशि की वापसी हो गई, तो छूट का प्रावधान है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में दिखी राम नाम की महिमा, पानी में तैरा बड़ा पत्थर, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
सभी वर्गों के छात्रों को लाभ

गौरतलब है कि यह योजना का लाभ सभी वर्गों के छात्रों के लिए है. किसी भी जाति, धर्म, वर्ग और आय के छात्र इसका लाभ उठा सकते है. इसके अलावा पाठ्यक्रम के बीच में भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इससे जुड़ने के लिए https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर login करना होगा. साथ ही इसकी जानकारी टॉल फ्री नंबर 18003456444 पर कॉल करके ली जा सकती है.

Published By: Sakshi Shiva

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें