मुख्य बातें
Bihar Flood Live Updates: पटना : मुंगेर में ऊफनाई गंगा का पानी जिले के दियारा क्षेत्र के साथ ही तटवर्ती क्षेत्र के निचले इलाकों में फैल गया है और दियारा क्षेत्र के साथ ही मुंगेर सदर, जमालपुर एवं बरियारपुर के चौर क्षेत्र में फसल को डूबो दिया है. जिसके कारण फसलों की बड़े पैमाने पर बर्बादी शुरू हो गयी है. इधर जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मुंगेर का सिद्धपीठ चंडिका स्थान भी बाढ़ के पानी से घिर गया है. बाढ़ से संबंधित तमाम अपडेटों के लिए बने रहे हमारे साथ.
