मुख्य बातें
Bihar Flood Live Updates: पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,317 पंचायतों की 81.67 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में आयी है़ छह राहत शिविरों में कुल 5,198 लोग ठहराये गये हैं. 478 कम्युनिटी किचेन में हर दिन तीन लाख 73 हजार 760 लोग भोजन कर रहे हैं. अब तक बाढ़ प्रभावित नौ लाख छह हजार 401 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार छह हजार रुपये की दर से कुल 543.84 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. बाढ़ से संबंधित तमाम अपडेटों के लिए बने रहे हमारे साथ..
