13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohiuddinnagar Election Result 2020: मोहिउद्दीननगर में खिला कमल, राजेश कुमार सिंह जीते

Mohiuddinnagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 137 मोहिउद्दीननगर सीट पर बीजेपी-राजद के बीच कांटे की टक्कर बीजेपी के राजेश कुमार सिहं जीत गये हैं.

Mohiuddinnagar Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में समस्तीपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 137 मोहिउद्दीननगर सीट पर बीजेपी के राजेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की एज्या यादव को 15114 मतों के अंतर से हरा दिया है. राजेश कुमार सिंह को कुल 70385 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे एज्या यादव को 55271 मत मिले.

मोहिउद्दीननगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने राजेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के डॉ एज्या यादव मैदान में थे. इस सीट पर यादव वोटरों की संख्या 30 फीसदी से अधिक मानी जाती है. जबकि, 15 फीसदी के आसपास मुस्लिम वोटर भी अपना प्रभाव रखते हैं.

पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजेडी के उम्मीदवार डॉ एज्या यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को मात दी थी. राजेडी को 47137 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को 23706 वोट मिले थे. हार का अंतर 23431 वोटों का था.

2010 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राणा गंगेश्वर सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने राजद के अजय कुमार बुलगानिन को हराया था. जहां राणा गंगेश्वर सिंह को 51756 मत मिले थे, वहीं अजय कुमार बुलगानिन ने 37405 वोट हासिल किये थे. हार का अंतर 14351 वोटों का था.

Posted by: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें