22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Special Trains IRCTC News: छठ के बाद बिहार से लौटने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Chhath Special Trains IRCTC News: बिहार समेत पूरे देश में चार दिवसीय छठ महापर्व आज संपन्न हो गया. बिहार के सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए अपने घरों को आये लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई हैं.

Chhath Special Trains IRCTC News: बिहार समेत पूरे देश में चार दिवसीय छठ महापर्व आज संपन्न हो गया. बिहार के सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए अपने घरों को आये लोगों की वापसी के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें चलाई हैं. कोरोना के इस दौर में रेलवे ने छठ के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बिहार से देश के विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है.

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गयी. रेलवे के अनुसार, ‘छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 9 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद एवं हावड़ा, जयनगर से LTT एवं उधना, रक्सौल से LTT (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) और दरभंगा से अहमदाबाद के लिए खुलेंगी.

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट से यात्री टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होगी, बिना रिजर्वेशन के इसमें कोई भी यात्रा नहीं कर सकेगा. इन गाड़ियों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है –

पूजा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या – कहां से कहां तक

05269 – मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद (गुरुवार) 26 नवंबर को

05270 – अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर रविवार 29 नवंबर को चलेंगी

05272 – मुजफ्फरपुर से हावड़ा (मंगलवार) 24 नवंबर को

05271 – हावड़ा से मुजफ्फरपुर (बुधवार) 25 नवंबर को चलेंगी

05547- जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (सोमवार) 23 नवंबर से 30 नवंबर तक

05548 – लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (गुरुवार) 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel