10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : जदयू ने रखा आधी आबादी का ख्याल, 42 में से 10 महिला उम्मीदवार

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 : दूसरे चरण में कुल 94 में से एनडीए की तरफ से जदयू के 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

पटना . विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 में से एनडीए की तरफ से जदयू के 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं एक वर्तमान और एक पूर्व मंत्री सहित करीब आधा दर्जन बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं.

इनमें राज्य सरकार के मंत्री रामसेवक सिंह शामिल हैं. वे गोपालगंज जिले के हथुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में हम के उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह को 22 हजार 984 मतों के अंतर से पराजित किया था.

वहीं रामसेवक सिंह ने 2010 के चुनाव में राजद के राजेश कुमार सिंह को 22 हजार 847 मतों के अंतर से पराजित किया. उन्होंने 2005 में मीरगंज विधानसभा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बाबुद्दीन खान को 7613 मतों के अंतर से पराजित किया.

वहीं पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी होने की वजह से अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था. वे इस बार भी बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर से चुनाव लड़ रही हैं. पिछली बार 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लोजपा के अनिल कुमार चौधरी को 29736 मतों के अंतर से पराजित किया था.

साथ ही 2010 के विधानसभा में उन्होंने लोजपा के अनिल कुमार चौधरी को 1061 मतों के अंतर से हराया था. इसके साथ ही बाजपट्टी से डॉ रंजू गीता ने 2015 के विधानसभा चुनाव में बीएलएसपी की प्रत्याशी रेखा कुमारी को 16946 मतों के अंतर से पराजित किया था. बाजपट्टी से ही 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजद के मो अनवारुल हक को 3420 मतों के अंतर से पराजित किया था.

ये हैं महिला उम्मीदवार

केसरिया-शालिनी मिश्रा, बाजपट्टी-डॉ रंजू गीता, बेलसंड-सुनीता सिंह चौहान, फुलपरास-शीला मंडल, जीरादेई-कमला कुशवाहा, सीता देवी-एकमा, मांझी-माधवी सिंह, चेरिया बरियारपुर-कुमारी मंजू वर्मा, अलौली (सु)-साधना सदा, खगड़िया-पूनम देवी यादव

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें