10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav : नीतीश का विपक्ष पर हमला, कहा-उन्हें विकास के लिए नहीं, माल बनाने के लिए चाहिए सत्ता

Bihar Vidhan Sabha Chunav : अगर अगले पांच साल फिर मौका मिला, तो बिहार बहुत आगे पहुंच जायेगा.

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर अगले पांच साल फिर मौका मिला, तो बिहार बहुत आगे पहुंच जायेगा. एक विकसित राज्य बन जायेगा. बिहार का ऐतिहासिक गौरव रहा है, हम उस गौरव को दोबारा लौटायेंगे. हमारा उद्देश्य बस आप सबकी सेवा करना है. मौका दीजियेगा तो सेवा करते रहेंगे. लोग झूठ बोलते फिरते हैं. कोई काम करने वाली बात नहीं करते हैं. कुछ लोग समझते जानते नहीं, बस माल बनाने के लिए उन्हें सत्ता चाहिए, विकास के लिए नहीं. ऐसे लोग अंदर हैं, बाकी और भी जायेंगे.

सीएम शनिवार को नवीनगर, नोखा, करगहर और दिनारा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभाओं को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग उनके ऊपर बोल कर प्रचार कर लेते हैं, तो कर लें, लेकिन काम करने का कोई अनुभव तो होना चाहिए. सब अपने लिए काम करते हैं, लेकिन हम पूरे बिहार को एक परिवार मानते हैं और सबके लिए काम करते हैं, पूरे बिहार के लिए काम करते हैं. इधर-उधर, बायां-दायां बात करने की कुछ लोगों की आदत होती है, लेकिन जनता जानती है हमलोगों ने कोई भी काम छोड़ा नहीं है.

राज्य के साथ केंद्र सरकार ने भी कई योजनाओं के तहत मदद की है. हर वर्ग को लाभ पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री ने समाज के हर तबके से मिलकर काम करने और बिहार के विकास के लिए एकजुट होकर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2005 के नवंबर में उन्हें काम करने का मौका क्यों मिला, क्योंकि पति-पत्नी ने 15 साल कोई काम नहीं किया. तब केवल नरसंहार हो रहे थे. जो व्यापारी ये सब झेल कर भी बिहार में डटे रहे, उनको बुलाकर उनका सम्मान किया.

महिला आरक्षण पर की चर्चा

महिला आरक्षण के महत्व पर नीतीश कुमार ने कहा कि पुरुष और महिलाएं मिलकर काम करेंगी तो विकास दोगुनी गति से होगा. पहले कुछ ही महिलाएं पंचायती राज में आ पाती थीं. आरक्षण के बाद उनकी संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों की स्थिति सुधारी और इलाज का बेहतर प्रबंध किया. अपराध को नियंत्रित किया, समाज सुधार का काम किया और महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की.कुशल युवा कार्यक्रम में 10 लाख युवाओं ने प्रशिक्षण लिया. सात निश्चय के तहत हर क्षेत्र में विकास हुआ. अब सात निश्चय भाग-2 में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे.

राजद शासनकाल पर साधा निशाना

उन्होंने राजद शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में बिजली का स्तर बढ़ना तो दूर, पहले से भी और ज्यादा गिर गया था. हमने निश्चय लिया कि हर घर तक बिजली पहुंचायेंगे और तय समय से पहले हमने करके दिखा दिया. हरेक गांव-घर में बिजली पहुंचाने के बाद अब हर गांव को सोलर लाइट से रोशन किया जायेगा.

ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि गांवों में लोगों के साथ-साथ उनके मवेशियों को भी उनके दरवाजे तक स्वास्थ्य लाभ मिले. उन्होंने कहा कि क्राइम, करप्शन बर्दाश्त नहीं करेंगे. बापू कहते थे कि यह धरती लोगों की जरूरतें पूरी करने में सक्षम है, उनके लालच के लिए नहीं. ये बात हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कही और हमारी इस योजना की तारीफ देश-विदेश में हर जगह हो रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें