मुख्य बातें
Bihar Chunav Result 2020, Live News Updates: बिहार (Bihar Election Result 2020) में किसका राज आने वाला है ? यह सवाल सबके मन में उठ रहा है. क्या लालू के लाल (Lalu Yadav , Tejaswi Yadav) तेजस्वी यादव राज करेंगे या फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार सूबे में बनेगी. इस सवाल का जवाब सबको चंद घंटे में मिल जाएगा. बिहार विधानसभा (bihar chunav parinam) की सभी 243 सीटों व वाल्मीकिनगर संसदीय उपचुनाव के परिणामों का रुझान आने शुरू हो गये हैं जबकि वास्तविक परिणाम तीन बजे से सामने आने लगेंगे. चुनाव आयोग (eciresults.nic.in) द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिनपर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार चुनाव रिजल्ट 2020 & बिहार बिधानसभा चुनाव के पल पल अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…
