10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 1st Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट…

Bihar election first phase voting Live updates : तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव 2020 का आगाज आज बुधवार को हो चुका है. आज 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 243 सदस्यीय विधानसभा की 71 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं. इनमें भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय जिलों के कुल 16 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुए. वहीं कोरोनाकाल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान कराया गया. आइये देखते हैं इन पांच जिलों में किस तरह हो रहा है मतदान...

लाइव अपडेट

लखीसराय में 2015 विधानसभा चुनाव से पड़े ज्यादा वोट

लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में विगत 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान जहां 54.08 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था वहीं 2020 के इस विधानसभा चुनाव में 55.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय विधानसभा में विगत 2019 लोकसभा चुनाव में 56.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

प्रथम चरण के तहत धोरैया विधानसभा मे सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान का कार्य चलता रहा. धोरैया प्रखंड में 63.04% मतदान हुआ. कुल मतदाता 1 लाख 59 हजार 861 मे से 1 लाख 1 हजार 351 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

5 बजे तक 51.91 प्रतिशत वोटिंग

जमुई- 57.41%

भागलपुर- 52.16%

बांका- 53.04%

मुंगेर- 43.64%

लखीसराय- 55.44%

अमरपुर में कुल 54.8% मतदान हुआ, जिसमें पुरुष 57.13 और ,महिला 52.13 प्रतिशत का वोट पड़ा

बांका में 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत - 56.11

1.अमरपुर विस - 52.01 प्रतिशत

2.धोरैया विस - 56.60 प्रतिशत

3.बांका विस - 56.00 प्रतिशत

4.कटोरिया विस ( मतदान समाप्ति 04 बजे तक ) -59.74 प्रतिशत

5.बेलहर विस - ( मतदान समाप्ति 04 बजे तक ) 58.21 प्रतिशत

सूर्यगढ़ा में 55 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान

सूर्यगढ़ा में 55 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान.2015 विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा विधानसभा में 51.77 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोग, इस बार 55 प्रतिशत रहा मतदान

भागलपुर जिला में शाम 05.00 बजे तक

सुल्तानगंज : 50.2%

कहलगांव : 54.1%

कहलगांव में मतदान

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 1

मुंगेर में 3 बजे मतदान प्रतिशत

164 तारापुर 41.5%

165 मुंगेर 42.75%

166 जमालपुर 41.5

लखीसराय में तीन बजे तक मतदान की स्थिति

167 सूर्यगढ़ा विधानसभा में 53. 8% प्रतिशत

168 लखीसराय विधानसभा में 46. 2% प्रतिशत

बांका जिले में 03 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत - 47.42

1.अमरपुर विस - 48.02 प्रतिशत

2.धोरैया विस - 46.20 प्रतिशत

3.बांका विस - 41.60 प्रतिशत

4.कटोरिया विस -53.66 प्रतिशत

5.बेलहर विस - 47.64 प्रतिशत

कहलगांव में नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अनुज मंडल ने बूथ संख्या 107 पंचायत भवन जानीडीह मे मतदान किये

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 2

भागलपुर में 3 बजे मतदान प्रतिशत

सुल्तानगंज : 42.8%

कहलगांव : 48.2%

लखीसराय में दो बजे तक मतदान की स्थिति

167 सूर्यगढ़ा विधानसभा में 48.5 प्रतिशत

168 लखीसराय विधानसभा में 41 प्रतिशत

बांका से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार गिरफ्तार

अमरपुर निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया की मतदाता को भय व प्रलोभन दे रहा था ,इस धारा के अंतर्गत गिरफ्तार बल्लिकित्ता बुथ से गिरफ्तार किया है

बांका में चांदन के दिव्यांग मुन्न पुझार(60)को बेलहर विस के एक मतदान केन्द्र पर ले जाते सीआरपीएफ जवान

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 3

भागलपुर में 1 बजे तक की मतदान की स्थिति

कहलगांव-37% मतदान

सुल्तानगंज-31.65% मतदान

लखीसराय में एक बजे तक मतदान की स्थिति

सूर्यगढ़ा विधानसभा में 42.5 प्रतिशत

लखीसराय विधानसभा में 38.5 प्रतिशत

दोपहर 1:00 बजे तक मुंगेर विधानसभा में मतदान प्रतिशत

तारापुर -33.20%

मुंगेर -32.35%

जमालपुर -30.80

दोपहर 1:00 बजे तक जमुई विधानसभा में मतदान प्रतिशत

जमुई विधानसभा में 27%

सिकंदरा विधानसभा में 24%

झाझा विधानसभा में 35%

चकाई विधानसभा क्षेत्र में 37% मतदान

सुल्तानगंज विधानसभा के वोटरों में उत्साह

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 4

बांका. जिलेभर में 01बजे तक कुल मतदान प्रतिशत - 33.12

1.अमरपुर विस - 29.03 प्रतिशत

2.धोरैया विस - 35.00 प्रतिशत

3.बांका विस - 31.07 प्रतिशत

4.कटोरिया विस -35.38 प्रतिशत

5.बेलहर विस - 33.12 प्रतिशत

लखीसराय में मतदान

पिपरिया प्रखंड में मतदाता को सैनिटाइज कर बूथ केंद्र पर वोट डालने के लिए भेजते हुए मतदानकर्मी

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 5

11:00 बजे तक जमुई का विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत.

जमुई विधानसभा 11.70%

सिकंदरा विधानसभा 14.50%

झाझा विधानसभा 15.70%

चकाई विधानसभा 12.60 %

12 बजे तक भागलपुर जिले का वोट प्रतिशत

सुल्तानगंज : 30%

कहलगांव : 32.3%

बांका में कटोरिया विस के एक मतदान केन्द्र पर पोती के सहारे 94 वर्षीय वृद्ध परिया सोरेन ने बूथ संख्या 98 पर मतदान किया.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 6

लखीसराय विधानसभा में वोट बहिष्कार

गोविंदाबीघा गांव में वोट बहिष्कार किये ग्रामीणों को डीएम संजय कुमार सिंह ने समझाया-बुझाया.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 7

सूर्यगढ़ा विधानसभा: मध्य विद्यालय इटौन में वोट डालने के लिए जाते और दिव्यांग चाचा और भतीजा

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 8

110 वर्षीय वृद्ध महिला ने मतदान

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 9

बांका जिले में 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत - 22.64%

1.अमरपुर विस - 21.00 प्रतिशत

2.धोरैया विस - 23.50 प्रतिशत

3.बांका विस - 24.60 प्रतिशत

4.कटोरिया विस -22.50 प्रतिशत

5.बेलहर विस - 21.60 प्रतिशत

बांका में डीएम व एसपी ने लिया बूथ का जायजा

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 10

बांका में 95 वर्ष की रीता देवी बूथ पर वोट देने पहुची

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 11

सूर्यगढ़ा विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडार बूथ नंबर 318 में ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान कर्मी भी काफी देर तक बैठे रहे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 12

सूर्यगढ़ा विधानसभा: बूथ संख्या 63 में वोट करने पहुंचे दिव्यांग

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 13

सुल्तानगंज में मशीन गड़बड़ी के कारण इंतजार में मतदाता

प्राथमिक विद्यालय मसदी पश्चिम में लगभग आधा घंटा से मतदान बाधित है बूथ संख्या 16 एवं 17 में मशीन की गड़बड़ी हुई है जिसमें बूथ संख्या 17 में 11:00 बजे के लगभग मशीन ठीक कर लिया गया बूथ संख्या 16 में मशीन गड़बड़ी को ठीक करने की प्रक्रिया जारी है

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 14

कंट्रोल रूम, भागलपुर में पहुंचे जिलाधिकारी

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 15

धोरैया विधानसभा क्षेत्र में कइ बूथों पर  देर से शुरू हुआ मतदान

धोरैया विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या 194, 188, 272, 323, 281, 169, और 180 पर वीवीपैट एवं बैटरी से संबंधित तकनीकी खामियों को दुरुस्त करते हुए मतदान सुचारू रूप से आरंभ हुआ.

सुल्तानगंज के मानिकपुर में मतदान

सुल्तानगंज के मानिकपुर में मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह दिखा. लोग मास्क् और कपड़े से मुंह ढककर मतदान करने आए दिखे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 16

धोरैया विधानसभा के आधा दर्जन बूथ पर वीवीपैट में रही तकनीकी खामी

बांका जिला में धोरैया विधानसभा के तकरीबन आधा दर्जन बूथ पर वीवीपैट में तकनीकी खामी आइ. जिसके बाद सभी खामियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा दूर किया गया.

पंजवारा चेक पोस्ट पर डीएसपी ने किया औचक निरीक्षण

बिहार-झारखंड की सीमा सील कर दी गई है. डीएसपी ने आज पंजवारा चेक पोस्ट पर औचक निरीक्षण किया.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 17

सुल्तानगंज के अकबरनगर मे मतदान 

अकबरनगर मे सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शुरुआती दौर मे महिला मतदाताओं की संख्या सभी केन्द्र पर अधिक रही.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 18

बिहार झारखंड बॉर्डर  सील

पंजवारा में बिहार झारखंड बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 19

बांका के धोरैया विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह

धोरैया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 294 93 पर मतदाताओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है. लोग बेहद उत्साहित होकर मतदान करने बूथ पर आ रहे हैं.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 20

कटोरिया में मतदान 

बांका जिला के कटोरिया स्थित मध्य विद्यालय बुढ़ीधाट बूथ सं 50 में कड़े पहरे के बीच मतदान कराया जा रहा है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 21

सुल्तानगंज में वोटरों के बीच उत्साह

सुल्तानगंज में मह्कोला जमालपुर विधानसभा में वोटरों के बीच उत्साह दिखा.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 22

कहलगांव में 100 साल उम्र की गौरी देवी ने वोट किया

कहलगांव के तारड़ में 100 साल उम्र की गौरी देवी ने वोट किया.उन्होंने बताया कि वो हर बार अपने मत का उपयोग करती हैं. भागलपुर जिला के एसएसपी ने बूथ के व्यवस्था पर उनसे बात की.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 23

सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

भागलपुर में कुल मतदान- 3.20%

- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 3.10% मतदान

- कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 3.30% मतदान

लखीसराय- सुबह 9:00 बजे तक 6.75 % मतदान

- सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 8.00% मतदान

- लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 5.60 % मतदान

मुंगेर जिला में सुबह 9 बजे तक 4.47 %मतदान

-तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 4.30% मतदान

-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 4.60% मतदान

-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 4.50% मतदान

जमुई जिला में सुबह 9 बजे तक मतदान

-जमुई विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 6.5 %

- सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 5.8% मतदान

- झाझा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 6% मतदान

- चकाई विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 7% मतदान

-बांका जिला में सुबह 9 बजे तक 9.70 %मतदान

1.अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 9.6 % मतदान

2.धोरैया विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 10.8 प्रतिशत

3.बांका विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक7.5 प्रतिशत

4.कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक10.25 प्रतिशत

5.बेलहर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 10.01

लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 112 बालगुदर में मतदान का बहिष्कार

लखीसराय मतदान केंद्र संख्या 112 बालगुदर में मतदान का बहिष्कार का असर दिख रहा है. यहां 8 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है और न ही किसी प्रत्याशी की एजेंट ही है. बता दें कि मैदान की जमीन पर संग्राहलय बनाये जाने का यहां विरोध किया गया है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 24

सुल्तानगंज के बूथ 204क पर महिला वोटरों में उत्साह 

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 25

सुलतानगंज विधानसभा के नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर  

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 26

लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 168 व 180 पर मतदान विलंब से शुरू

लखीसराय में मतदान केंद्र संख्या 168 व 180 पर मतदान विलंब से शुरू हुआ. यहां EVM मशीन में तकनीकी समस्या आयी थी

तारापुर के मध्य विद्यालय बंसीपुर में देर से शुरू हुआ मतदान

तारापुर विधानसभा में मध्य विद्यालय बंसीपुर के बूथ संख्या 77a में एक घंटा 24 मिनट विलंब से मतदान हुआ आरंभ. मतदाताओं में इस बात को लेकर काफी गुस्सा देखा गया.

लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा में मतदान

लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. बूथ नंबर 1 और 2 पर महिला मतदाताओं को कतार में खड़े होकर मतदान करते देखा गया.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 27

सुल्तानगंज में बूथ पर तैनात जवान

सुल्तानगंज में मतदान केंद्र पर सुरक्षा के इंजताम भी मजबूत दिखे. बूथ पर तैनात जवान बाहर जमा लोगो को भगाते दिख रहे थे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 28

95 साल की वृद्धा ने किया मतदान

कहलगांव में जागेश्वरी देवी(95 वर्ष) ने अपने मत का उपयोग किया.उन्होंने सरसहाय बालिका उवि कहलगांव के बूथ 164 पर मतदान किया.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 29

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय विधानसभा में किया मतदान 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र बड़हिया मतदान संख्या 33 पर मताधिकार का प्रयोग किया. ईवीएम मशीन गड़बड़ी को लेकर उन्हें एक घंटे मतदान परिसर में इंतजार करना पड़ा.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 30

महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह

सुल्तानगंज के मतदाता सुबह से ही मतदान करने बूथों पर पहुंचने लगे हैं. महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. मध्य विद्यालय श्री रामपुर में महिला अपने नवजात शिशु के साथ मतदान करने पहुंची

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 31

कहलगांव के सैतपुरा में मतदान

कहलगांव के मध्य विद्यालय कुलकुलिया सैतपुरा में बूथ नंबर 137 व 138 पर वोटरों की भीड़ दिखी. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जी उड़ती दिखी.

कुल वोटर्स 18,00.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 32

कहलगांव के उर्दू मध्य विद्यालय में वोटरों की लंबी कतार

कहलगांव के उर्दू मध्य विद्यालय बूथ संख्या 26 क 26 ,27 में वोटरों की लंबी कतार लगी दिखी

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 33

कहलगांव के गोराडीह में मतदान

कहलगांव के गोराडीह में मतदान केंद्र के अंदर लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े दिखे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 34

जमुई के कइ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी

जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 16 ,30,49,95,136,139,155,186 और 287 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण सुबह 8:00 बजे तक मतदान प्रारंभ नहीं हो सका.

बिना ग्लव्स ही मतदान

कहलगांव के कई बूथों पर मतदाताओं को बिना ग्लबस ही मतदान करते देखा जा रहा है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 35

सुल्तानगंज के खुटहा में मतदान शुरू

सुल्तानगंज के मतदाता सुबह से ही मतदान करने बूथों पर पहुंचने लगे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. खुटहा के मतदान केंद्र 128,129, व 129क पर ऐसा ही नजारा दिखा.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 36

सुल्तानगंज के मतदाताओं में सुबह से ही मतदान करने को लेकर उत्साह

सुल्तानगंज के मतदाताओं में सुबह से ही मतदान करने को लेकर उत्साह दिखा. बूथ संख्या 110 पर मतदाता कतार में खड़े होकर वोट देते दिखे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 37

कहलगांव में हो रहे मतदान का अपडेट

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर कोरोना संक्रमण को रोकने की भी तैयारी दिखी. मतदान केंद्र में प्रवेश लेने से पहले मतदाताओं का तापमान नापा जा रहा है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 38

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा में गोराडीह में मतदान 

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के दौरान मध्य विद्यालय आनंदपुर गोराडीह के बूथ 24 व 25 पर सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 39

ईवीएम खराब होने की भी आने लगी खबर

कई बूथों से वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की भी खबर आ रही है.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 40

सुल्तानगंज के मतदाताओं में दिखा उत्साह 

सुल्तानगंज के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बूथ के बाहर वोट डालने इंतजार करते खड़े दिखे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 41

सुल्तानगंज के किशनपुर पंचायत में मतदान करने पहुंचे मतदाता

सुल्तानगंज के किशनपुर पंचायत के बुथ नंबर 128 पर मतदान केंद्र के बाहर लोग मतदान समय शुरू होने से पहले ही उत्साह में दिखे.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 42

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

भागलपुर के कहलगांव विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही कतार लगना शुरू हो चुका है. मध्य विद्यालय जिच्छो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मतदान करते दिख रहे हैं.

Bihar Chunav 1St Phase Voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट...
Bihar chunav 1st phase voting, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई व लखीसराय में कैसा रहा मतदान, जानें ताजा अपडेट... 43

भागलपुर जिले में वोटिंग शुरू 

बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. भागलपुर जिले के दो सीटों कहलगांव और सुल्तानगंज के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें