28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Election 2020: जमुई जिले की चार सीटों पर 52 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, जानें किसे क्या मिला चुनाव चिन्ह

Bihar Assembly Election 2020, Jamui Vidhan Sabha Updates: नामांकन वापसी का समय सीमा समाप्त होने के पश्चात जमुइ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.

Bihar Assembly Election 2020, Jamui Vidhan Sabha Updates: नामांकन वापसी का समय सीमा समाप्त होने के पश्चात जमुइ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार 

जानकारी देते हुए अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल रविदास को छत का पंखा, लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रवि शंकर पासवान को बंगला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को हाथ, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार मांझी को कड़ाही चुनाव चिन्ह दिया गया.

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के अन्य उम्मीदवार 

आम जनमत पार्टी प्रत्याशी ब्रह्मदेव आनंद पासवान को फलों से युक्त टोकरी, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पासवान को टेलीविजन, भारतीय सबलोग पार्टी प्रत्याशी रेवा रविदास को तुरही, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी विष्णु प्रिया को चारपाई, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी शिव बालक पासवान को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह मिला है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आई पी गुप्ता को अलमारी, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र पासवान को सेब, निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर पासवान को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर चौधरी को बेबी वॉकर, निर्दलीय प्रत्याशी सिंधु कुमार पासवान को गुब्बारा और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र बोस को चूड़ियां चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

जमुई विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह 

241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रत्याशी अजय प्रताप को सीलिंग फैन, राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी विजय प्रकाश को लालटेन, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को कमल, जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी अब्दुल बाकी को डोली, जवान किसान मोर्चा प्रत्याशी दिनेश कुमार को ट्रैक्टर चलाता किसान, लोग जनशक्ति पार्टी नकुल कुमार शर्मा को पॉट, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद शमशाद आलम को कैंची, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी रविंद्र मंडल को कंप्यूटर, जनता पार्टी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश सिन्हा को चक्र हलधर, निर्दलीय प्रत्याशी नंदलाल सिंह को एयर कंडीशनर, निर्दलीय प्रत्याशी महावीर यादव को बल्ला, निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत शर्मा को गुब्बारा, निर्दलीय प्रत्याशी रामअवतार कुमार चंद्रवंशी को बैटरी और निर्दलीय प्रत्याशी सुजाता सिंह को ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत को तीर का चुनाव चिन्ह दिया गया.

Also Read: Bihar Election News 2020: लखीसराय विधानसभा के 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानें
किस चुनाव चिन्ह के साथ ठोकेंगे ताल…

लोजपा, राजद, बसपा सहित अन्य उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह  

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र यादव को बंगला, राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद को लालटेन, बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनोद प्रसाद यादव को हाथी छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. झामुमो प्रत्याशी अजीत कुमार को छड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी पंकज ठाकुर को अलमारी, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव को सेब, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह को गैस सिलिंडर, निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार को ऑटो रिक्शा और निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सिन्हा को एयर कंडीशनर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.

चकाई विधानसभा क्षेत्र में इन प्रत्याशियों को दिया गया चुनाव चिन्ह 

इसके अलावा 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार मंडल को बंगला, जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद को तीर, राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सावित्री देवी को लालटेन, बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सीताराम साव को हाथी छाप, सर्वहारा दल प्रत्याशी अभिमन्यु कुमार मिश्र को सिलाई मशीन, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार को चारपाई, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी एलिजाबेथ सोरेन को छड़ी, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद तबरेज अंसारी को बाल्टी,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी नंदू यादव को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय प्रत्याशी बमभोला कुमार यादव को एयर कंडीशनर, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार को अलमारी, निर्दलीय प्रत्याशी संजय पांडे को बेबी वॉकर और निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह को सेब छाप आवंटित किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें