10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: दोपहर 02.40 में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 03.30 में होंगे रवाना, सभा में भूल कर भी नहीं लाएं ये सामान, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

Bihar Election News 2020, Pm Modi Rally In Bhagalpur, Timing, Parking : विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभा में भाग लेनेवाली आम जनता साथ में झोला, बैग, रिमोट कंट्रोल कार, खाने का पैकेट, पानी की बोतल आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगे.

भागलपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभा में भाग लेनेवाली आम जनता साथ में झोला, बैग, रिमोट कंट्रोल कार, खाने का पैकेट, पानी की बोतल आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगे.

कार्यक्रम स्थल पर आने जानेवाले रास्ते पर पर्याप्त महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, जो महिलाओं की निगरानी करेंगी. हवाई अड्डा के अगल-बगल ऊंचे मकानों पर पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से भी चारों तरफ से निगरानी होगी. शहरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, जेएलएनएमसीएच, सदर अस्पताल आदि जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. लगभग 180 दंडाधिकारी, उनके साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

वाहनों की पार्किंग

  • नवगछिया तरफ से आनेवाले वाहनों के लिए : बरारी उच्च विद्यालय (छोटे वाहन), जीरोमाइल-सबौर रोड के बायें तरफ सड़क किनारे

  • कहलगांव तरफ से आनेवाले वाहनों के लिए : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

  • गोराडीह, लोदीपुर, जगदीशपुर व कजरैली से आनेवाले वाहनों के लिए : लोदीपुर मोड़ के 200 मीटर पूरब से आगे की ओर सड़क की बायीं तरफ सुलतानगंज व नाथनगर तरफ से आनेवाले वाहनों के लिए : सैंडिस कंपाउंड, सीएमएस हाइस्कूल, टीटीसी

  • पासयुक्त अधिकृत गाड़ियों के लिए : वीवीआइपी प्रवेश द्वार के समीप

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

  • 02.40 : प्रधानमंत्री का आगमन

  • 02.40 से 03.25 : जनसभा

  • 03.30 : प्रधानमंत्री का प्रस्थान

अफवाह फैलानेवालों पर ऑन स्पॉट कार्रवाई

सभी अनुमंडल पदाधिकारी व नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करेंगे कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

पेड़ पर चढ़ कर कार्यक्रम नहीं देखें

पेड़ व घरों पर चढ़ कर कार्यक्रम देखनेवालों को रोका जायेगा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो. कोई भी वाहन लावारिस स्थिति में रोड किनारे पार्क नहीं होगा. सभा स्थल पर पशुओं के प्रवेश न होने पाये, इसकी निगरानी का निर्देश दिया गया है. महिलाओं के बैठने का सुरक्षित स्थान रहेगा

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें