17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Third Phase Election 2020 का प्रचार खत्म, 78 विधानसभा क्षेत्रों में मैदान में 1204 उम्मीदवार, जानें किन जिलों में होना है चुनाव

Bihar Third Phase Election 2020, Candidate Details, Voting, Districts: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे (अंतिम) चरण के लिए गुरूवार की शाम छह बजते ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. शनिवार को 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. वोटर 1,204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे़ इसमें कई मंत्री और कद्दावर नेताओं की अग्नि परीक्षा है़ आखिरी चरण में जहां वोटिंग होनी है उसमें मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल हैं.

Bihar Third Phase Election 2020, Candidate Details, Voting, Districts: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे (अंतिम) चरण के लिए गुरूवार की शाम छह बजते ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. शनिवार को 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. वोटर 1,204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे़ इसमें कई मंत्री और कद्दावर नेताओं की अग्नि परीक्षा है़ आखिरी चरण में जहां वोटिंग होनी है उसमें मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल हैं.

प्रचार खत्म, 33782 मतदान केंद्र पर चुनाव को तैयार : संजय कुमार

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम को तैयारी को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की़ एसीइओ ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए 33782 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं इतने ही कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट एवं 45953 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है़

भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है़ कुल 78 विधान सभा क्षेत्रों में 1204 प्रत्याशी है़ं इसमें 1094-पुरूष 110 स्त्री है़ कुल 23554071 मतदाता (पुरूष- 12346799, महिला- 11206378, ट्रांस जेन्डर 894) अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे़ तृतीय चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी 31 गायघाट पर है़ सबसे कम प्रत्याशी त्रिवेणीगंज, जोकीहाट, बहादुरगंज और ढाका में है़ चारों विधान सभा क्षेत्र में समान रूप से नौ- नौ उम्मीदवार है़ं क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर तो वोटर के हिसाब से सहरसा है़ मतदातावार सबसे छोटा विधान सभा हायाघाट है़

Also Read: Bihar Election 2020: आगे चुनाव न लड़ने के नीतीश के बयान पर मांझी ने कह दी ये बड़ी बात
किस पार्टी के कितने प्रत्याशी

अंतिम चरण में एनडीए की ओर से जदयू की सबसे अधिक 37 सीट है़ं भाजपा के 35 प्रत्याशी हैं. वीआइपी की पांच और हम एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन से राजद 46 कांग्रेस 25 सीटों पर सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं भाकपा माले पांच और सीपीआइ ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. तीसरे गठबंधन जेडीएसएफ में शामिल रालोसपा ने 23, बीएसपी ने 19, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के करीब दो दर्जन उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे है़ं एनसीपी ने 31 और एलजेपी ने 42 उम्मीदवार उतारे है़ं

इन जिलों में चुनाव

पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें