12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार में गया के इस सीट पर 30 वर्षों से है भाजपा का कब्जा, 1990 से लगातार जीतते आए हैं डाॅ. प्रेम कुमार…

Bihar Election 2020 गया: गया नगर विस सीट पर 1951 से लेकर 1985 तक सर्वाधिक कांग्रेस पार्टी के विधायक हुए. 1951 के हुए प्रथम बिहार विस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के केशव प्रसाद पहले विधायक बने. इसके बाद 1957 में कांग्रेस से ही सरदार मो लतीफुर रहमान विधायक चुने गये. 1972 में कांग्रेस के युगल किशोर प्रसाद, 1980 व 1985 में कांग्रेस के दिग्गज नेता जय कुमार पालित गया नगर सीट से दो बार विधायक रहे.

Bihar Election 2020 गया: गया नगर विस सीट पर 1951 से लेकर 1985 तक सर्वाधिक कांग्रेस पार्टी के विधायक हुए. 1951 के हुए प्रथम बिहार विस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के केशव प्रसाद पहले विधायक बने. इसके बाद 1957 में कांग्रेस से ही सरदार मो लतीफुर रहमान विधायक चुने गये. 1972 में कांग्रेस के युगल किशोर प्रसाद, 1980 व 1985 में कांग्रेस के दिग्गज नेता जय कुमार पालित गया नगर सीट से दो बार विधायक रहे.

1990 से जीत रहे हैं भाजपा के डाॅ प्रेम कुमार

इस बीच अलग-अलग कुछ पार्टियों को भी इस सीट पर जीत मिली. लेकिन, 1990 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गया नगर विस सीट से चुनाव लड़ने उतरे डाॅ प्रेम कुमार ने जीत हासिल की. इसके बाद से लेकर अब तक गया नगर सीट भाजपा के पास ही है. डाॅ प्रेम कुमार विगत 30 वर्षों से इस सीट पर भाजपा को जीत दिलाते आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें सीपीआइ व कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती रही. लेकिन, वे जीतने में सफल रहे.

Also Read: Bihar Election 2020: IPS, कमिश्नर व डीजी रैंक के रहे अधिकारी भी बनना चाहते हैं राजद के उम्मीदवार, चुनाव लड़ने करीब 900 लोगों ने सौंपा बायोडाटा
बढ़ता गया जीत का मार्जिन

1990 में डाॅ प्रेम कुमार ने 5.33 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 27,816 मत प्राप्त हुए, उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीआइ के शकील अहमद खान को 22,856 मत प्राप्त हुए थे. 1995 में डाॅ प्रेम कुमार ने 7.72 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 33,705 मत प्राप्त हुए, उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीआइ के मसूद मंजर को 26,594 वोट मिले थे. 2000 में डाॅ प्रेम कुमार ने 3.76 प्रतिशत मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 37,264 मत मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीआइ के मसूद मंजर को 33,205 मत मिले थे.

2005 के चुनाव का परिणाम

2005 (फरवरी) में डॉ प्रेम कुमार ने 22.35 प्रतिशत की बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 42,967 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीआइ के मसूद मंजर को 22,380 वोट प्राप्त हुए थे. 2005 (अक्तूबर) में डाॅ प्रेम कुमार ने 30.14 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 48,099 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी रहे साहित्यकार व कांग्रेस पार्टी के नेता संजय सहाय को 23,208 वोट मिले.

2010 के चुनाव का परिणाम

2010 के चुनाव में डाॅ प्रेम कुमार ने 27.55 प्रतिशत की मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 55,618 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सीपीआइ के वरीय नेता जलालउद्दीन अंसारी को 27,201 वोट प्राप्त हुए.

2015 के चुनाव का परिणाम 

2015 के चुनाव में डाॅ प्रेम कुमार ने 17.75 प्रतिशत के मार्जिन से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्हें 66,891 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रियरंजन को 44,102 वोट प्राप्त हुए थे.

1951 से अब तक गया सदर के विधायक

1951 केशव प्रसाद (आइएनसी)

1957 सरदार मो लतीफुर रहमान (आइएनसी)

1962 श्याम बर्थवार (निर्दलीय)

1967 जी मिश्रा (बीजेएस)

1972 युगल किशोर प्रसाद (आइएनसी)

1977 सुशीला सहाय (जेएनपी)

1980 जेके पालित (आइएनसी)

1985 जेके पालित (आइएनसी)

1990 डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

1995 डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

2000 डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

2005 (फरवरी) डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

2005 (अक्तूबर) डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

2010 डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

2015 डाॅ प्रेम कुमार (भाजपा)

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें