34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar crime: प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या की, जानें क्या है मामला

मुंगेर (munger news) में प्रेम-प्रसंग में लड़की के परिजनों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (bihar crime) कर दी. जानकारी के अनुसार मृतक का दोस्त एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. जिसकी सजा लड़की के परिजनों ने उसके सहयोगी दोस्त को दी.

बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां प्रेम-प्रसंग में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से नाराज लोगों ने मृतक के शव को एनएच-80 पर रखकर जाम कर दिया और जमकर हो-हंगामा किया. वारदात की सूचना मिलने के बाद जमालपुर थाना, हेमजापुर ओपी और सफियासराय ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

प्रेमिका के चाचा ने की थी पिटाई

घटना सिंघिया गांव का है. बताया जाता है कि बीते चार अगस्त को प्रेम-प्रसंग में एक लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था. मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने युवक के दोस्त मनीष कुमार को बुलाकर थाने में पूछताछ की थी. दरअसल लड़की के परिजनों को शक था कि लड़की को भगाने में मनीष का हाथ है. इसको लेकर लड़की पक्ष के परिजनों ने मनीष की जमकर पिटाई कर दी थी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया था.

मोबाइल वापस देने के बहाने बुलाकर की पिटाई

घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने लड़का-लड़की को बरामद कर लिया और लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया. इसके बाद मामला लगभग शांत हो गया था. लेकिन इसी बीच लड़की के चाचा ने मनीष को मोबाइल फोन वापस देने के बहाने घर पर बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर चोटें आने के चलते मनीष की मौत हो गई.

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सिंघिया बढ़ई टोला निवासी राजेश कुमार शर्मा का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनीष 12वीं का छात्र था और सिंघिया उच्च विद्यालय में पढ़ता था. वहीं, सिंघिया चौक के रहने वाले मिथलेश साह का पुत्र दिव्यांशु कुमार उसका दोस्त था. दिव्यांशु का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद वह 4 अगस्त को अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था. मृतक के परिजनों ने लड़की के चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें