14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पैसे को दोगुना करने के नाम पर शातिरों ने लाखों की ठगी की, बंटी-बबली से भी जुदा है ठगी का अंदाज

Bihar crime: पटना में शातिर ठगों के एक परिवार ने शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कराने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी कर ली. मामला एसकेपुरी थाना क्षेत्र का है.

Bihar crime: बिहार की राजधानी पटना से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां शातिर ठगों ने एक एक प्रिंटिंग प्रेस के संचालक से शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कराने के नाम पर 48 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लकेर ठगी के शिकार पटना के वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड निवासी सरोज सिंह ने एसकेपुरी थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर में बोरिंग रोड निवासी रामानुज और उसके बेटे और पत्नी का नाम शामिल है.

अलग-अलग किस्तों में ली राशि

पीड़ित सरोज सिंह के मुताबिक शातिरों ने उनको शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कराकर राशि को दोगुना कराने की प्रलोभन दिया. जिसके बाद वे शातिरों के झांसे में आ गए. आरोपियों ने उनके अलग-अलग किस्त में कुल 48 लाख रुपये ले लिये. पीड़ित सोरज सिंह ने कहा कि रामानुज का बेटे और पत्नी ने उनके परिवार से पहले दोस्ती की. उसके बाद शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होने की बात कहरकर उनसे राशि की ठगी कर ली.

पैसा वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

ठगी के शिकार सरोज सिंह ने बताया कि आरोपी रामानुज का बेटा उनकी बेटी के साथ स्कूल में पढ़ता था. इस वजह से दोनों परिवारों में जान-पहचान हुई थी. रामानुज के परिवार वालों ने उनसे लोन एप के जरिए लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए हैं. ठगी का यह खेल 2020 से ही चल रहा था. बता दें कि शातिर परिवार का ठगी करने का अंदाज इतना निराला था कि आरोपियों ने भरोसा बनाए रखने के लिए कई बार राशि को डबल कर के भी दिए थे. जिसके बाद पीड़ित सरोज ठगों के जाल में फंसता चला गया. आरोपियों ने सरोज को और म्यूचुअल फंड में निवेश से संबंधित कुछ फर्जी पेपर भी सरोज को दिखा दिए थे. फिलाहल आरोपी परिवार राशि को लेकर फरार हो गए हैं.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसकेपुरी थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने जानकारी दी कि मामले को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. आरोपी परिवार का मोबाइल फोन बंद है और पूरा परिवार फरार हो गया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें