36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मधेपुरा SP मोबाइल चोरी मामला: DSP अमरकांत चौबे अवकाश पर गए, बोले- ‘साजिश के तहत फंसाया जा रहा’

Bihar crime: मधेपुरा SP मोबाइल चोरी के मामले में कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने एक जांच कमेटी बनाई है. वहीं, इस मामले को लेकर DSP अमरकांत चौबे छुट्टी पर चले गए है. उन्होंने सफाई में कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Bihar crime: मधेपुरा SP मोबाइल चोरी के मामले में मामले को लेकर कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने जांच टीम का गठन किया है. जांच टीम की अगुआई एसपी डी. अमरकेश करेंगे. डीआईजी ने जांच टीम को छह बिंदुओं पर जांच कर 36 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी अमरकांत चौबे अवकाश पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनको फंसाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

डीएसपी अमरकांत चौबे अवकाश पर गए

इधर मामला सामने आने के बाद से डीएसपी मुख्‍यालय अमरकांत चौबे अवकाश पर हैं. घटना को लेकर अमरकांत चौबे ने सफाई भी दी है. उन्‍होंने कहा कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया था. मोबाइल कहां गिरा यह पता नहीं चल सका था. किसी जरुरी काम से उन्‍हें आवकाश पर जाना पड़ा है. जानकारी के अनुसार डीआइजी शिव‍दीप लांडे ने इस मामले को लकेर अमरकांत चौबे से बातचीत की है.

डीएसपी ने दी सफाई 

मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे ने सफाई देते हुए कहा कि महिला से जबरन बयान दिलवाया जा रहा. बयान देने वाली महिला बागी है. एसपी का मोबाइल मेरे पास था, जो चोरी हो गया. मोबाइल चोरी होने से लेकर नया खरीदने तक विहित प्रक्रिया अपनाई गई है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी मामले की जांच करा रहे हैं. जल्द ही इस साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा.

एसपी के छुट्टी पर रहने पर मिला था प्रभार

बता दें कि मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी के छुट्टी पर रहने के चलते प्रभार मिला था. अगस्त के तीसरे हफ्ते में एसपी छुट्‌टी पर गए थे. जिसके बाद अमरकांत को एसपी का चार्ज दिया गया था. इस विवाद के सामने आने के बाद मुख्यालय डीएसपी अमरकांत ने अपने बचाव में कहा कि एक साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है. कुछ लोग उनके चरित्र पर सवाल खड़ा करके उन्हें फंसाना चाह रहे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की गोपनीयता के साथ जांच की जा रही है. एक-दो दिन में पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी खुद देंगे.

वीडियो बनाने वाले की तलाश जारी 

घटना के सबंध में डीआईजी ने महिला का वीडियो बनाने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को चिन्हित करने के भी आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक डीआईजी ने जांच टीम को निर्देश दिए हैं कि यह पता करें की किसके आदेश पर वीडियो बनाया गया था. डीआईजी ने जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं. बता दें कि इस मामले में कोसी रेंज के डीआईजी ने एक जांच टीम गठित की है.

जांच टीम में ये अधिकारी रहेंगे

  • सुपौल के एसपी- एसपी डी. अमरकेश

  • सहरसा के मुख्यालय- डीएसपी एजाज हाफिज मणि

  • मधेपुरा के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार

  • महिला थानाध्यक्ष सहरसा प्रेमलता भूपश्री

6 बिंदुओं पर जांच करेगी टीम

डीआईजी शिवदीप लांडे ने जांच टीम को छह बिंदु दिए गए हैं. इसमें एसपी का मोबाइल चोरी होने को लेकर डीएसपी और एसपी के बयान, मोबाइल एवं मोबाइल सिम के संबंध में तथ्यात्मक जांच की की बात कही गई है. साथ ही वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला के संबंध में विस्तृत जांच करने, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मधेपुरा के पास महिला का कैसे आना-जाना होता था और महिला द्वारा बताए गाए बातों को कहां और किस समय रिकॉर्ड किया गया था. इन सभी बिंदुओं पर डीआईजी शिवदीप लांडे जांच टीम को विस्तृत जांच कर 36 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

क्या है मामला ?

दरअसल, बिहार के मधेपुरा से एसपी का फोन गायब था. जांच हुई, फोन को सर्विलांस पर लगाया गया. जिसके बाद पता चला कि फोन सहरसा में है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फोन को सहरसा से बरामद किया और एक महिला को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ में महिला ने जो खुलासे किये, उसने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में महिला बोल रही है कि उसने मधेपुरा के डीएसपी को एक लड़की सप्लाई की थी. पहली बार तो उन्होंने पैसे दिये थे लेकिन बाद में पैसा नहीं दिए. इसके बाद लड़की मोबाइल उठाकर ले आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें