Bihar Crime: शास्त्रीनगर थाने के एनर्जी पार्क गोखुल पथ के समीप स्थित अपने दोस्त के कमरे में 18 साल का युवक अमित कुमार उर्फ छोटू गमछे से बनाये हुए फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला. यह घटना गुरुवार की देर शाम की है. पुलिस के अनुसार, मामला पूरी तरह खुदकुशी का है. जबकि अमित की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसके दो दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों अभिषेक व चंदन से पूछताछ की. हालांकि जांच में मामला पूरी तरह से खुदकुशी का निकला. अमित पाटलिपुत्र थाने के राजापुर पुल मैनपुरा इंदिरा नगर के रहने वाले अशोक कुमार शर्मा का पुत्र है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि मामला पूरी तरह से खुदकुशी का है. हर बिंदू पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, अमित अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था. इसके बाद वह एनर्जी पार्क स्थित अपने एक दोस्त चंदन के कमरे पर पहुंच गया. जहां उसने चंदन से समोसा खाने की इच्छा जाहिर की. चंदन जब समोसा लाने के लिए बाहर निकलने लगा तो अमित ने बाहर से दरवाजा को बंद करने को कहा. चंदन ने बाहर से दरवाजा को बंद कर दिया और समोसा लाने चला गया. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसने कमरे का दरवाजा खोला तो पाया कि अमित फांसी के फंदे से झूल रहा है. इसके बाद उसने उसके परिजनों व पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अमित के पिता अशोक कुमार शर्मा का आरोप है कि उसे मुहल्ले का रहने वाला अभिषेक अपने साथ ले गया था और देर शाम में उसका एक और दोस्त मुहल्ले में आया. उसने केवल यह जानकारी दी कि अमित का मोबाइल फोन चोरी हो गया है और वह उसके घर पर है. जबकि उसका बेटा अजीत वहां पहुंचा तो पाया कि अमित चादर ओढ़े हुए था और मौत होने के कारण उसका पूरा शरीर ठंडा हो गया था.