36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना की मार से बिहार बेहाल, बीते 24 घंटे में 14794 नये केस और 105 मरीजों की मौत

Bihar Coronavirus Update, Bihar Lockdown News: कोरोना की मार से बिहार बेहाल हो उठा है. कई पांबदियों के बाद मंगलवार को लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया गया है. बिहार में चौथे दिन मंगलवार को कोरोना के नये पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 14794 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं. इसी दौरान 105 मरीजों की मौत भी हुई है.

Bihar Coronavirus Update, Bihar Lockdown News: कोरोना की मार से बिहार बेहाल हो उठा है. कई पांबदियों के बाद मंगलवार को लॉकडाउन का ऐलान भी कर दिया गया है. बिहार में चौथे दिन मंगलवार को कोरोना के नये पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 14794 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं.इसी दौरान 105 मरीजों की मौत भी हुई है.

बिहार में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 110430 हो गयी है. पटना सहित अन्य शहरों के अस्पतालों में बेड की कमी जारी है. नये मामलो मों पहले की तरह पटना जिला पहले स्थान पर 2681 नये संक्रमितों के साथ बना हुआ है. इसके अलावा राज्य के छह ऐसे जिले हैं जहां पर नये संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक पायी गयी है.

गया जिला 767 नये संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर वैशाली जिला हैं जहां पर 637 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसी प्रकार से नालंदा जिला 618 नये पॉजिटिवों पाये गये हैं. लंबे अरसे के बाद जमुई जिले में पहली बार 538 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि औरंगाबाद जिला में 534 और पश्चिम चंपारण जिला में 516 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

राज्य में इसके अलावा जहानाबाद अकेला जिला है जहां पर 100 से कम नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जहानाबाद में पिछले 24 घंटे में 78 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही अररिया जिला में 187, अरवल जिला में 145, बांका जिला में 112, बेगूसराय में 462, भागलपुर में 417, भोजपुर में 201, बक्सर में 132, दरभंगा में 290, पूर्वी चंपारण में 232, गोपालगंज में 391, कैमूर में 106, कटिहार में 245 मामले सामने आए.

खगड़िया में 321, किशनगंज में 164, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 411, मुंगेर में 170, मुजफ्फरपुर में 461, नवादा में 287, पूर्णिया में 371, रोहतास में 223, सहरसा ममें 323, समस्तीपुर में 498, सारण में 457, शेखपुरा में 328, शिवहर में 178, सीतामढ़ी में 166, सीवान में 348 और सुपौल में 323 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 74 लोगों को सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: लॉकडाउन लगाने वाला बिहार 9वां राज्य, नीतीश सरकार का ये फैसला जरूरी या मजबूरी?

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें