17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन : कहां जुलाई में और कहां अगस्त में होगी काउंसेलिंग, आज होगा तय

प्राथमिक शिक्षकों के 90,700 से अधिक पदों पर नियोजन करने जा रही नौ हजार से अधिक नियोजन इकाइयों में से कहां जुलाई में और कहां अगस्त में घाेषित तिथियों पर काउंसेलिंग होगी, इसकी स्थिति 24 घंटे में साफ हो जायेगी.

पटना. प्राथमिक शिक्षकों के 90,700 से अधिक पदों पर नियोजन करने जा रही नौ हजार से अधिक नियोजन इकाइयों में से कहां जुलाई में और कहां अगस्त में घाेषित तिथियों पर काउंसेलिंग होगी, इसकी स्थिति 24 घंटे में साफ हो जायेगी. सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी डीइओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जानकारी ली कि किन नियोजन इकाइयों में दिव्यांगों ने आवेदन किये हैं और कितनी नियोजन इकाइयों में आवेदन नहीं किये हैं.

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में शिक्षा विभाग ने दो काउंसेलिंग शेड्यूल जारी किये थे. एक शेड्यूल उन नियोजन इकाइयों के लिए था, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किये हैं और दूसरा शेड्यूट उन नियोजन इकाइयों के लिए था, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं.

शिक्षा विभाग ने वह आंकड़ा नियोजन इकाई के हिसाब से हासिल कर लिया है. अब ऐसी नियोजन इकाइयों की पहचान अगले एक-दो दिनों में एनआइसी के पोर्टल पर बता दी जायेगी. इससे संबंधित नियोजन इकाइयों के अभ्यर्थी घोषित शेड्यूल के मुताबिक पांच, सात और 12 जुलाई को काउंसेलिंग कराने निर्धारित जगहों पर पहुंच जायेंगे.

इसी तरह शिक्षा विभाग एक-दो दिनों में यह भी बता देगा कि किन अभ्यर्थियों को दो, चार और नौ अगस्त को काउंसेलिंग करानी है. यह शेड्यूल उन नियोजन इकाइयों के लिए घोषित है, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं.

सोमवार की दोपहर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे. इन दोनों अफसरों ने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक काउंसेलिंग के लिए स्थान चयन कर उचित प्रबंध करने के लिए कहा है. साथ ही साफ किया कि काउंसेलिंग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण करने के लिए उचित प्रबंध कर लिये जाये.

उन्होंने दो टूक हिदायत दी कि काउंसेलिंग प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उल्लेखनीय है कि अभी एक लाख से अधिक आवेदकों को यह नहीं पता है कि किन नियोजन इकाइयों में उन्हें काउंसेलिंग करानी है और किन में नहीं? इसी दुविधा को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके जानकारी हासिल की है. जानकारी का नियोजन वार डाटा कंपाइल किया जा रहा है.

पटना की 234 पंचायतों में अगले माह काउंसेलिंग

पटना जिले में 252 पंचायतों में 234 में जुलाई में काउंसेलिंग होगी. शेष पंचायतों में दिव्यांगों ने आवेदन दिये हैं, इसलिए वहां अगस्त में काउंसेलिंग होगी़ 23 प्रखंडों में से 13 में दिव्यांगों के आवेदन आये हैं. लिहाजा जुलाई में केवल 10 प्रखंडों में काउंसेलिंग होगी़ शेष प्रखंडों में काउंसेलिंग अगस्त में होगी़

जिले की छह नगर पर्षदों में केवल तीन में दिव्यांगों केे आवेदन आये हैं और तीन में नहीं. इसलिए तीन में जुलाई व तीन अन्य में अगस्त में काउंसेलिंग होगी़ सभी चारों नगर पंचायातों में दिव्यांगों के आवेदन नहीं आये हैं. इसलिए यहां जुलाई में काउंसेलिंग होगी. पटना नगर निगम में दिव्यांगों के आवेदन आये हैं, इसलिए यहां काउंसेलिंग अगस्त में होगी़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें