15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गांव-गांव खाक छान पटना लौटे भक्त चरण दास, अब अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी को देंगे फीडबैक !

Bihar Congress President Latest News : प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने निकले नये प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को कार्यकर्ताओं में बुखार की तेज आंच मिली. चाहे वह बेतिया हो, गोपालगंज हो या बक्सर हो. पटना के सदाकत आश्रम में श्री दास के सामने कुर्सी फेंकने का सिलसिला जारी रहा और कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने इसे अलग-अलग रूप में प्रकट किया.

Bihar News : प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने निकले नये प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को कार्यकर्ताओं में बुखार की तेज आंच मिली. चाहे वह बेतिया हो, गोपालगंज हो या बक्सर हो. पटना के सदाकत आश्रम में श्री दास के सामने कुर्सी फेंकने का सिलसिला जारी रहा और कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने इसे अलग-अलग रूप में प्रकट किया.

बिहार में महागठबंधन की राजनीतिक के दौर में कांग्रेस दौड़ में पीछे छूटती चली गयी. पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व में कई बदलाव किये. अब जिम्मेदारी भक्त चरण दास को सौंपी गयी. पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं में बिखराव को समेटने की जिम्मेवारी है साथ ही नयी प्रदेश कमेटी खड़ी करनी है. श्री दास ने अपनी पहली बिहार यात्रा में बताया था कि वह राज्य के जिलों का दौरा करने के बाद ही नयी कमेटी का गठन किया जायेगा.

जब प्रदेश प्रभारी 26 जनवरी से अपनी जिलों की यात्रा आरंभ किया तो वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी होते हुए बेतिया पहुंच गये. हर जगह पार्टी के एक धड़े द्वारा उनका स्वागत किया गया तो दूसरा धड़ा या तो उदासीन रहा नहीं तो अपना विरोध जताया. बेतिया के वृंदावन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. गोपालगंज में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के दो धड़े आपस में ही उलझ गये. जब प्रदेश प्रभारी बक्सर के दौरे पर पहुंचे तो वहां पर कांग्रेस विधायक व युवा कांग्रेस के बीच ही जमकर हंगामा हुआ.

इधर, आरा में पार्टी के वरीय नेताओं ने यह बताते हुए कि जिले में एक भी सीट पार्टी को विधानसभा चुनाव में नहीं दी गयी, उनके स्वागत में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया. श्री दास ने बिहार दौरे के दौरान राज्य के 38 में से 14 जिलों में जाकर पार्टी की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. उनके दौरे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा मदन मोहन झा भी शामिल थे. अब ये दोनों नेता शुक्रवार को जिलों से खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ पटना लौट आये हैं. बिहार दौरे से अनुभवों को श्री दास शनिवार को पत्रकारों के साथ सदाकत आश्रम में साझा करेंगे.

Also Read: प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिलेगी Sarkari Naukri, बिहार सरकार के इस फैसले की अमेरिकी अखबारों ने की आलोचना, पढ़ें क्या लिखा

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें