23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर बिहार के छठ की धूम, रील्स के माध्यम से युवा देश विदेश में पहुंचा रहे अपनी अनोखी संस्कृति

सोशल मीडिया पर भी पटना के छठ की धूम मची हुई है. यहां करोड़ों लोग छठ का आनंद ले रहे हैं. मात्र 30 सेकेंड के वीडियो से देश-विदेश के लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. दरअसल, रील्स के माध्यम से शहर के युवा लाखों लोगों को छठ के लिए कायल किया है.

हिमांशु देव,पटना. आस्था का महापर्व छठ की तैयारी में शहर के लोग जुट गये हैं. घाटों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं, शहर के युवाओं द्वारा पटना के छठ को बिहार से बाहर ले जाने के लिए काम किया जा रहा है. अब तक गीतों के माध्यम से छठ से जुड़ने वाले लोगों की संख्या अधिक थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी पटना के छठ की धूम मची हुई है. यहां करोड़ों लोग छठ का आनंद ले रहे हैं. मात्र 30 सेकेंड के वीडियो से देश-विदेश के लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. दरअसल, रील्स के माध्यम से शहर के युवा लाखों लोगों को छठ के लिए कायल किया है. छठ पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. ऐसे में प्रभात खबर ने कुछ प्रभावशाली लोगों से बात की है. पेश है रिपोर्ट…

सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है ‘एक बिहारी’

जिस तरह छठ गीतों के लिए सबसे पहले शारदा सिन्हा को याद किया जाता है, उसी तरह सोशल मीडिया पर ”एक बिहारी” के रील्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस चैनल को ऐश्वर्य आनंद चलाते हैं जिनके इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हर साल ऐश्वर्य अपनी आवाज में अच्छे कंटेंट वाले वीडियो बनाते हैं. छठ के चार दिनों की रील्स का लोगों को खासतौर पर इंतजार रहता है. वहीं, दशहरे के बाद रील्स ”छठ आ रहा है” को भी लोगों ने खूब पसंद किया. अब ऐश्वर्य बिहार के अन्य त्योहारों पर भी वीडियो बनायेंगे. वहीं, छठ को प्रमोट करने के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी की जा रही है.

करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं ‘बिहार से हैं’

बिहार की छवि को मजबूत करने के उद्देश्य से ”बिहार से हैं” चैनल के श्वेताभ द्विवेदी के इंस्टाग्राम हैंडल को तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा श्वेताभ अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं. उन्होंने पटना के छठ घाट को लेकर रील्स अपलोड किया है. शारदा सिन्हा, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी आदि भी उन्हें फॉलो करते हैं. 19 नवंबर को छठ के पहले अर्घ्य और वर्ल्ड कप जीतने की मन्नत पर बनी रील्स को करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं. श्वेताभ देश में छठ पर दो दिन की छुट्टी मिलने पर आवाज मजबूत कर रहे हैं.

फोटोग्राफी रिल्स को लाखों लोगों ने किया पसंद

चैनल को असली पहचान पटना के छठ घाट और छठ पर बनी हाई क्वालिटी रील्स से मिली है. ”छठ महापर्व की महिमा और बिहार के युवा जो अन्य राज्यो में काम कर रहे, उन्हें लेकर इनके द्वारा बनाए गए रिल्स को लाखों लोगों ने पसंद किया है. हाल के वीडियो जिसमें दिल्ली में काम कर रहे युवक की छुट्टी रिजेक्ट हो जाने की कहानी पर बनाई गई वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. अनीश हर साल नए प्लान के साथ अपना कंटेंट खुद शूट कर अपनी आवाज के साथ वीडियो बनाते हैं. 5 वर्ष पहले हेडलाइंस प्रोडक्शन नाम से उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिसमें 2019 में सिल्वर प्ले बटन भी मिला है. छठ के अनेकों वीडियो के साथ यूट्यूब पर एक लाख 30 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. वर्ष 2022 में आयोजित बिहार फोटो-वीडियो एक्सपो में छठ रील्स की प्रस्तुति पर सम्मानित भी किया गया.

Also Read: धार्मिक जुलूसों में लाठी, भाला या तलवार के प्रदर्शन पर रोक, बिहार में लाउडस्पीकर को लेकर आया ये निर्देश

”गरदा पटना” में जुड़े हैं करीब एक लाख 60 हजार परिवार

छठ के बारे में फोटो में दर्ज जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर शुभम राज ने आज बिहार से बाहर भी अपनी पहचान बना ली है. साल 2021 में शुरू हुए कारवां से आज उनके चैनल ”गरदा पटना” में करीब एक लाख 60 हजार परिवार जुड़े हैं. छठ के इतिहास और पटना घाट के बारे में जानकारी पर रील्स शेयर किए हैं. वीडियो में गाने के साथ-साथ शुभम अपनी आवाज भी देते हैं. उनके इस वीडियो को देश के कई प्रतिष्ठित विभाग ने भी शेयर किया है. शुभम का कहना है कि उनका मकसद बाहरी से बाहर गये लोगों को भी अपनी संस्कृति से जोड़ना है.

इंस्टाग्राम पर बनी है एक लाख 30 हजार की फैमिली

पटना की खूबसूरती दिखाकर रिशु राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक लाख 30 हजार की फैमिली बना ली है. उन्होंने 2019 में ”पटना से हैं” नाम से चैनल शुरू किया है. वह अपना कंटेंट खुद तैयार करते हैं. छठ पर अब तक कई वीडियो भी अपलोड कर चुके हैं, जिसमें शहर के घाट के बारे में भी जानकारी दी गई है. अब चारों दिन छठ स्पेशल वीडियो अपलोड किये जायेंगे. रिशु ने पटना महावीर मंदिर पर भी कई वीडियो बनाया है जिसे मिलियन में व्यूज मिले हैं. अब भविष्य में शहर की संस्कृति को मास ऑडियंस के बीच प्रस्तुत करने की तैयारी है. बिहार के ऐतिहासिक धरोहर पर भी कंटेंट तैयार करेंगे.

युवाओं में भी छठ के प्रति बढ़ रहा रुझान

चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ की शुरुआत आज से हो रही है. अब युवाओं का भी रूझान छठ की ओर खास तौर पर देखी जा सकती है. युवी भी छठ कर रहे हैं. बता दें कि, बलिया जिले के शुभम कृष्ण दो वर्षों से छठ कर रहे हैं. वह बचपन में नानी एवं बुआ के घर में इस महापर्व छठ पूजा को देखते आये. जहां उन्हें छठ के प्रति लगाव हुआ. शुभम बताते हैं कि, मुझे छठ करने की प्रेरणा मुस्लिम परिवार के लोगों से मिली. कई परिवार श्रद्धा और आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं. जिसके चलते मन में उत्सुकता जगी और हर साल मेरे दिल में इस छठ महापर्व को करने की जिज्ञासा होने लगी. वह बताते हैं कि छठ शुरु करते ही उनकी बहन मे जुड़वा बच्चे को जन्म दी जिससे एक साथ भगीनी और भगीना का घर में पधारे. वहीं, समस्तीपुर जिले के अमर 23 वर्ष की उम्र से छठ करना शुरु किया. वह पिछले चार वर्षों से छठ कर रहे हैं. अमर बताते हैं कि मन्नत पूरा होने के बाद छठ करने को ठाना. कई लोगों से सुना है कि छठ करना इतना आसान नहीं है. परंतु, मुझे इस पर्व को करने में खुशी होती है. उन्होंने बताया कि अब युवा का रुझान काफी हद तक बढ़ गया है. क्योंकि हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें