9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chhath 2020: बिहार में डूबते सूर्य को अर्घ के बाद उदीयमान सूरज का इंतजार, छठ के तीसरे दिन ऐसा रहा नजारा

Bihar Chhath 2020: बिहार में छठ महापर्व पर आस्था का अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, मधुबनी, गया समेत दूसरे स्थानों पर शुक्रवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ देने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

Bihar Chhath 2020: बिहार में छठ महापर्व पर आस्था का अलौकिक नजारा दिख रहा है. राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, मधुबनी, गया समेत दूसरे स्थानों पर शुक्रवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ देने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना काल में हो रही छठ पूजा को लेकर एहतियात के तमाम उपाय अपनाए गए हैं. दूसरी तरफ लोगों के लिए खास गाइडलाइंस भी जारी की गई है.

Also Read: Chhath Puja 2020: पटना में डूबते सूर्य को अर्घ, उगने वाले भगवान भास्कर का इंतजार, तसवीरों में करें आस्था का दीदार
छठ पर आम और खास एक समान

छठ किसी बंधन को नहीं मानता है. यही कारण है आम से लेकर खास तक इस पर्व पर एक हो जाते हैं. बिहार की राजधानी पटना में छठ महापर्व पर सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में डूबते सूर्य को अर्घ दिया. इस बार सीएम नीतीश कुमार की भाभी छठ व्रत कर रही हैं. दूसरी तरफ बेतिया में अपने आवास पर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी डूबते सूर्य की पूजा की. डिप्टी सीएम रेणु देवी छठ व्रत कर रही हैं.


पटना गंगा घाट पर आस्था का सैलाब

पटना में छठ पर गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पटना के गांधी घाट, काली घाट, कॉलेज घाट, दीघा घाट पर शुक्रवार की शाम श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ देने पहुंचे. इस दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) का पालन करते नहीं दिखे. प्रशासन ने पटना में दो दर्जन घाटों को खतरनाक घोषित किया है. कोरोना संकट में बड़ी संख्या में लोग छतों पर छठ पूजा करते भी दिखे.


Also Read: Chhath Puja 2020: बिहार में छठ की छठा, तसवीरों में देखें कोरोना काल में कैसे मनाया जा रहा है महापर्व
शनिवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ

छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ के बाद शनिवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न होगा. डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने का इंतजार किया जा रहा है. उगते सूरज को अर्घ के बाद सभी व्रती पारण करेंगे. इस बार कोरोना संकट में हो रहे छठ पर्व को लेकर गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. जिसका पालन बेहद जरूरी है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel