30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीन टीशर्ट में विधानसभा पहुंचे RJD के सभी विधायक, हाथ में पोस्टर लिए सदन कैंपस का लगाया चक्कर

Bihar Budget Session: बिहार बजट सत्र के 16वें दिन आज सदन में आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. आरजेडी के सभी विधायक ग्रीन टीशर्ट में विधानसभा पहुंचे. यहां सभी ने सदन परिसर में मार्च भी किया. पढे़ं पूरी खबर…

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 16 दिन (मंगलवार) आरजेडी के विधायक ग्रीन कलर की टीशर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे. टीशर्ट पर लिखा है, “तेजस्वी सरकार के समय बिहार में बढ़ी 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करो” एक और लाइन लिखी है, “आरक्षण चोर BJP-NDA जवाब दो.” ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने सदन के बाहर विपक्ष के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के सभी विधायक आरक्षण के बढ़े दायरे को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही राजद विधायकों ने विधानसभा परिसर में मार्च भी किया. फिलहाल, सदन की कार्रवाई जारी है.

बीते दिन अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का किया था घेराव

सोमवार को TRE-3 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को विधानसभा के बाहर घेर लिया था. अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में जब शिक्षा मंत्री वहां पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मंत्री उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच हंगामा कर रहे अभ्यर्थी उग्र हो गए. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शिक्षा मंत्री को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच हंगामे से निकालना पड़ा. शिक्षा मंत्री भीड़ से बाहर निकलने के लिए दौड़ते नजर आए. 

सोमवार को विधानसभा के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच से निकलने के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “बीपीएससी को कल शाम 5 बजे से पहले चिट्ठी लिखेंगे कि इस मामले की समीक्षा करें. हमें कोई एतराज नहीं है. बीपीएससी जो फैसला लेगा, वो होगा.”

दो महीने से अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन

शिक्षक अभ्यर्थी बीते दो महीने से पटना के गर्दनीबाग में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि TRE-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 66 हजार रिजल्ट आया. इसमें करीब 10-15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है. ऐसे में वे ज्वॉइन तो कहीं एक ही जगह करेंगे. अब उन सीटों पर विभाग हम लोगों की बहाली करे जो कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं.”

ALSO READ: डॉ. सुरभि हत्याकांड में पुलिस ने पति-देवर समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार, आज सॉल्व हो सकती है मर्डर मिस्ट्री!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel