Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों को सबसे पहले पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन में...
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के पद से आनंद किशोर को हटा दिया गया है. अब वो केवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का काम देखेंगे. उनकी जगह नगर विकास विभाग का काम योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला देखेंगे.
किसी आतंकी संगठन द्वारा हवाई अड्डों पर ड्रोन से अटैक करने की धमकी की सूचना पर गया एयरपोर्ट क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट के आंतरिक परिसर में यात्रियों की जांच की प्रक्रिया को और सख्त कर दी गयी है व सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गयी है.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या का मामला गरमाया हुआ है. भाजपा ने सदन में सरकार को इस मामले पर घेरा. जिसके बाद मुख्यमंत्री का अब इसपर एक ट्वीट आया है. मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।
पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ इलाके में बदमाशों ने झपट्टा मार कर एक नर्स का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. नर्स अपनी ड्यूटी को खत्म कर मंगलवार की रात अपने पाटलिपुत्र बिंदेश्वरी नगर स्थित घर लौट रही थी और इसी दौरान उनका मोबाइल फोन छीन लिया. इस संबंध में उन्होंने पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध शिकायत पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. अगर पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है तो सरकार पुलिस पर भी कार्रवाई करेगी. विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी के ध्यानाकर्षण पर सरकार का पक्ष रखते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 फरवरी, 2023 को ही इस संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही अश्लील गानों और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक, अमर्यादित कृत्यों पर निरोधात्मक और विधियुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पटना जंक्शन के करबिगहरिया छोर पर पिक एंड ड्रॉप के समय पर भी यात्रियों से पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब एक यात्री से पार्किंग कर्मी ने वसूली करने का प्रयास किया और यात्री ने नियम को लेकर हंगामा किया. मामला बढ़ा, तो मौके पर रेलवे पुलिस की टीम आ गयी, जिसके बाद यात्री ने लिखित में पार्किंग कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. मामला सही पाये जाने के बाद स्टेशन के डायरेक्टर राजू कुमार ने ठेकेदार पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं, स्टेशन निदेशक ने बताया कि पिक एंड ड्रॉप के समय तक यात्री से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाना है. 10 मिनट तक इसे फ्री रखा गया है.
बिहार में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए छठे चरण के अंतिम चक्र में 17 से 20 मार्च के बीच काउंसेलिंग होगी और नियुक्ति पत्र 25 से 28 मार्च के बीच बांट जायेंगे. इसके तहत करीब दो हजार पदों पर नियोजन होगा. शिक्षक नियोजन 2019-20 के अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है. इस चरण में उन इकाइयों में काउंसेलिंग होगी, जहां अभी तक एक भी चक्र की काउंसेलिंग नहीं हुई है. साथ ही कुछ नियोजन इकाइयों में दूसरे और तीसरे चक्र की काउंसेलिंग प्रस्तावित है. शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है
बिहार में गलवान में शहीद सैनिक के पिता को वैशाली पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने ( Galwan Martyr Father Thrashed) का मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इधर, इस मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के कमजोर वर्ग प्रभाग ने शुरू कर दी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए