Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने से चंद कदम दूर फायरिंग और बमबाजी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है. यहां छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुरानी बस स्टैंड के पास की है. मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री इसरायल मंसूरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज सुबह से ही भाजपा काफी आक्रामक रूप में दिख रही है. भाजपा के तरफ से आज सुबह से ही इनको कैबिनेट से हटाने की मांग की जा रही है. इसके बाद अब इस मामले को लेकर बिहार के विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा DGP से मुलाकात करने पहुंची.
गया जिले के निमचक बथानी क्षेत्र के होरीडीह गांव में बच्चों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया है. इस विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में तीन ग्रामीणों को चोटें आई हैं. फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. मामले की जांच चल रही है.
पटना में सरकार से नाराज शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए. शुक्रवार को उन्होंने पैदल मार्च किया. CTET और BTET पास अभ्यर्थी बड़ी संख्या में राजधानी पटना में जुटे. डाक बंगला चौराहा से विधानसभा तक उन्होंने पैदल मार्च किया. सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिलने के कारण अभ्यर्थी नाराज हैं. शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए धैर्य रखने की अपील की है.
बेतिया के गौनाहा नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर बारातियों से भरी एक बस पलट गयी. इस हादसे में दर्जनों लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार बारात लेकर जा रही एक बस शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदीटेढ़ा मंदिर के पास हादसे का शिकार बन गयी. सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है.
पटना में शिक्षक के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है. बिहटा थाना क्षेत्र के कन्होली में एक छात्र गुरुवार शाम से लापता है. लापता छात्र के परिजनों को मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें 40 लाख फिरौती देने की मांग की गयी. मैसेज लापता छात्र के ही फोन से भेजा गया है. वहीं पुलिस को बताने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी गयी.
कटिहार थाना क्षेत्र के शहीद चौक से नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात एक संदिग्ध नागरिक को पकड़कर उसे डिटेन किया है. जांच पड़ताल में उसके फिनलेंड (विदेशी नागरिक) की सूचना पर उसे डिटेन किया गया है. जम्मू-कश्मीर व विदेशी नागरिक की सूचना पर आईबी, रॉ, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी नगर थाना पहुंचे तथा संदिग्ध से पूछताछ कर जांच शुरू की.
भागलपुर के अकबरनगर में एनएच-80 पर रसीदपुर गांव के पास एबीएस स्कूल से आ रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन में सवार श्रीरामपुर गांव के बंटी यादव का पुत्र अभिराज कुमार (07) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं सात बच्चे जख्मी हो गये. मौत की खबर मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख स्कूल प्रबंधक सहित सभी शिक्षक फरार हो गये.
Bhagalpur News: खरीक एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के पास गुरुवार देर शाम दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा उमाशंकर सिंह की बाइक समेत अन्य सामान लूट लिया है. दारोगा किसी कार्य से बिहपुर थाना गये थे और वहां से देर शाम बाइक पर सवार हो कर नवगछिया लौट रहे थे.
पटना . गर्दनीबाग थाने के यारपुर मुसहरी में गुरुवार की रात शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ लिया. लेकिन लोगों ने पुलिस हिरासत से उसे छुड़ा कर भगा दिया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. लेकिन सभी भाग चुके थे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए