Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
कटिहार में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. सिपाही का नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है.
पुनपुन नदी में नहाने गए हमीदनगर के 4 किशोरियों सहित 5 लोगों की मौत. एक शव बरामद बाकी की तलाश जारी.
रोहतास में एक परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पवनपुत्र हनुमानजी के दो विग्रहों वाले पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन रविवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मुख्य पूजा मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान ध्वज स्थल पर होगी. सुबह साढ़े दस बजे महावीर मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित जटेश झा के निर्देशन में ध्वज पूजा होगी. मुख्य ध्वज और शनि भगवान के समीप स्थित ध्वज बदले जायेंगे. दिन के बारह बजे हनुमानजी की जन्म आरती होगी. इस अवसर पर हनुमानजी को सवामनी नैवेद्यम का विशेष भोग लगाया जायेगा. आरती के बाद मन्दिर परिसर में उपस्थित भक्तों के बीच सवामनी नैवेद्यम और हलवा प्रसाद का वितरण होगा. हनुमान जयंती के पूर्व महावीर मंदिर में विगत वर्षों की भांति गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस का नवाह पाठ भी किया जा रहा है. हनुमान जयंती के दिन रविवार को नवाह पाठ का समापन होगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए