37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Breaking News Live : कटिहार में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

कटिहार में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

कटिहार में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. सिपाही का नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है.

पटना के हनुमान मंदिर में महावीर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

महावीर मन्दिर में माता अंजना के गर्भ से उत्पन्न चिरंजीवी हनुमानजी का जन्मोत्सव पूरे उल्लास और भक्ति से मनाया गया. सुबह साढ़े दस बजे मन्दिर प्रांगण में स्थित हनुमान ध्वज स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजा हुई.

लखीसराय- जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 लोग गिरफ्तार

लखीसराय में जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. आरोपियों से दस लाख का जाली नोट बरामदहुआ है. 3 लोगों को लखीसराय पुलिस ने निजी होटल से गिरफ्तार किया है.

पुनपुन नदी में नहाने गयी 4 किशोरियों सहित 5 लोगों की मौत

पुनपुन नदी में नहाने गए हमीदनगर के 4 किशोरियों सहित 5 लोगों की मौत. एक शव बरामद बाकी की तलाश जारी.

रोहतास में एक परिवार से सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार

रोहतास में एक परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहानाबाद में कार ने पांच लोगों को मारी ठोकर

जहानाबाद में कार ने पांच लोगों को मारी ठोकर, घायल अस्पताल में भर्ती

पिकअप वैन से विदेशी शराब बरामद

बेगूसराय- पिकअप वैन से विदेशी शराब बरामद. पुलिस ने शराब के साथ वाहन को किया जब्त. मौके से शराब तस्कर फरार. छौड़ाही ओपी के शाहपुर अमारी के निकट का मामला.

कश्मीर में बंधक 11 मजदूर लौटे घर

शेखपुरा - कश्मीर में बंधक 11 मजदूर लौटे घर. 7 अक्टूबर से कश्मीर में थे सभी बंधक. रोजगार के लिए कश्मीर गए मजदूरों को बनाया. बंधक एसपी ने सभी मजदूरों को भेजा घर. सभी कोरमां के पानापुर के निवासी.

रोहित यादव को पकड़ने पर पचास हजार का इनाम

मधुबनी- कुख्यात अपराधी के लिए एसपी ने रखा इनाम. अपराधी रोहित यादव को पकड़ने पर पचास हजार का इनाम. दर्जनों से ज्यादा हत्या लूट, डकैती, फिरौती और रंगदारी के मामले. एसपी सुशील कुमार ने दी जानकारी.

35 साल के नौजवान ने बीजेपी की बोलती कर दी है बंद

पटना- पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का बयान. 35 साल के नौजवान ने बीजेपी की बोलती कर दी है बंद. इसलिए घड़बड़ाहट में 75 हजार की नियुक्ति हुई. पुराने वादों का क्या हुआ, ये नहीं बताते.

शाहदरा सिमली के पास प्लाईवुड फैक्ट्री में आग

पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के शाहदरा सिमली के पास प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई. आगलगी की इस घटना मे लाखों रुपए के संपति के नुकसान हुआ है.

होमगार्ड जवान अमीरक महतो की मौत

नवादा-होमगार्ड जवान अमीरक महतो की मौत. डेंगू बीमारी से जवान की हुई मौत. नारदीगंज गोतरायन गांव का निवासी है मृतक.

कुख्यात अपराधी रामछबिला यादव गिरफ्तार

सहरसा-कुख्यात अपराधी रामछबिला यादव गिरफ्तार. दो देशी कट्टा 10 जिन्दा कारतूस बरामद. सलखुआ थाना के चिड़ैया ओपी पुलिस ने की कार्रवाई.

बेगूसराय में सोये अवस्था में किसान की हत्या

बेगूसराय- सोये अवस्था में किसान की हत्या, धारदार हथियार से रेतकर हत्या, मुफस्सिल के बड़ी एघु महारानी स्थान की घटना.

बेगूसराय में लाठी डंडे से पीटकर एक की हत्या

बेगूसराय - लाठी डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या. पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुटी. नाव कोठी थाना के पहसारा गांव की घटना.

राबड़ी आवास नहीं होगा छठ

इस साल भी राबड़ी आवास पर छठ का आयोजन नहीं होगा. पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न कारणों से राबड़ी आवास पर छठ का आयोजन नहीं हो रहा है. इस साल भी राबड़ी देवी के दिल्ली प्रवास पर होने के कारण पटना में छठ का आयोजन नहीं होगा.

25 को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपना ईलाज करा कर 25 तारीख को सिंगापुर से भारत लौटेंगे.

जेपी सेतु से टकराई नाव, कई लोग लापता

जेपी सेतु से टकराई नाव, कई लोग लापता. पांच लोगों के तैर कर बाहर आने की सूचना.

महावीर मंदिर में हनुमानजी का जन्मोत्सव, बढ़ने लगी भक्तों की भीड़

पवनपुत्र हनुमानजी के दो विग्रहों वाले पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन रविवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मुख्य पूजा मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान ध्वज स्थल पर होगी. सुबह साढ़े दस बजे महावीर मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित जटेश झा के निर्देशन में ध्वज पूजा होगी. मुख्य ध्वज और शनि भगवान के समीप स्थित ध्वज बदले जायेंगे. दिन के बारह बजे हनुमानजी की जन्म आरती होगी. इस अवसर पर हनुमानजी को सवामनी नैवेद्यम का विशेष भोग लगाया जायेगा. आरती के बाद मन्दिर परिसर में उपस्थित भक्तों के बीच सवामनी नैवेद्यम और हलवा प्रसाद का वितरण होगा. हनुमान जयंती के पूर्व महावीर मंदिर में विगत वर्षों की भांति गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस का नवाह पाठ भी किया जा रहा है. हनुमान जयंती के दिन रविवार को नवाह पाठ का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें